मनीष सीसोदिया, उपमुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार(Image Source: Wikimedia Commons)  
ब्लॉग

विज्ञापनों पर करोड़ों बहाने वाली केजरीवाल सरकार अब केंद्र से मांग रही पैसे, कपिल मिश्रा ने दिखाया आईना

NewsGram Desk

आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया ने एक ट्वीट के ज़रिये जानकारी दी है की उन्होने केन्द्रीय वित्त मंत्री को चिट्ठी लिख कर, दिल्ली सरकार के लिए 5000 करोड़ रुपये की मदद मांगी है। मनीष सीसोदिया का कहना है की कोरोना  के कारण दिल्ली सरकार को मिलने वाले टैक्स में 85 फीसदी की गिरावट आई है, जिसके कारण दिल्ली सरकार आर्थिक मोर्चे पर कमजोर हो गयी है। इसके साथ उन्होने केंद्र पर आरोप भी लगाया है की आपदा राहत कोष में से भी केंद्र ने दिल्ली की कोई मदद नहीं की है। 

इस ट्वीट के जवाब में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने तुरंत ही एक और ट्वीट कर दिल्ली सरकार द्वारा दिये जाने वाले विज्ञापनों को लेकर फिर से सवाल उठा दिया है। मनीष सीसोदिया के 5000 करोड़ की मांग पर कपिल मिश्रा ने सवाल उठाए हैं, की जब दिल्ली सरकार के पास पैसे नहीं हैं तो विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये फूंकने की आखिर ज़रूरत क्या है। 

इससे पहले 29 मई को भी कपिल मिश्रा ने कई अखबारों में छपे दिल्ली सरकार के विज्ञापनों की तस्वीर ट्वीटर पर साझा की थी जिसमे उन्होने आरोप लगाते हुए कहा था की , इन विज्ञापनों के लिए दिल्ली सरकार ने 1 दिन में लगभग 3 करोड़ रुपये फूंके हैं। 

भाजपा नेता कपिल मिश्रा के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी अक्सर केजरीवाल सरकार द्वारा दिये जाने वाले विज्ञापनों पर ज़रूरत से ज़्यादा पैसे बहाए जाने को लेकर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन केजरीवाल सरकार, इन सवालों को निरंतर नज़रअंदाज़ करती आई है। 

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक