कोहली किसी एक टीम से 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। (IPL, Twitter)  
ब्लॉग

कोहली ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानिए क्या है वह रिकॉर्ड?

NewsGram Desk

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिए 200 मैच खेलने वाले कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उन्होंने कभी इसके बारे में सोचा नहीं था। कोहली ने गुरुवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 31वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच से बेंगलोर के लिए अपने 200 मैच पूरे किए। उन्होंने बेंगलोर के लिए आईपीएल में अब तक 184 और चैंपियंस लीग टी20 में 15 मैच खेले हैं।

कोहली किसी एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

कोहली ने पंजाब के साथ मैच से पहले टॉस के दौरान कहा, "मेरे लिए आसीबी का बहुत मतलब है। कई लोग उस भावना को नहीं समझते हैं। टीम के लिए 200 मैच खेलना अविश्वसनीय हैं। मैंने 2008 में इस बारे मे बिल्कुल भी नहीं सोचा था।"

उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह एक बहुत बड़ा सम्मान है। उन्होंने मुझ पर भरोसा बनाए रखा है और मैं यहां बना हुआ हूं। जब टीम जीतती है तो आप कप्तान के रूप में अच्छे दिखते हैं। कई ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने दो हार के बाद ही अपने हाथ खड़े कर दिए हैं।"(आईएएनएस)

8 नवंबर का इतिहास: बड़ी बड़ी घटनाओं से लेकर लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन तक जानें क्या है ख़ास!

Bihar Assembly Election 2025 LIVE: पहले चरण की वोटिंग खत्म; 64.66% मतदान दर्ज किया गया, जो राज्य के इतिहास में सबसे ज्यादा है।

क्या है वो द्विराष्ट्र सिद्धांत जिसने भारत और पाकिस्तान को अलग किया ?

1100 किलोमीटर ऑपरेशनल मेट्रो नेटवर्क के साथ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क: मनोहर लाल

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी की चार्जशीट पर फैसला सुरक्षित, 29 नवंबर को अगली सुनवाई