ब्लॉग

96 देशों में पाए गए कोविड डेल्टा वेरिएंट: विश्व स्वास्थ्य संगठन

NewsGram Desk

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपने नवीनतम अपडेट में कहा है कि डेल्टा कोविड वेरिएंट)delta variant) अब 96 देशों में पाया गया है, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 11 अधिक है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को जारी अपडेट में कहा गया है कि डेल्टा वेरिएंट(delta variant) , जिसे डबल म्यूटेंट भी कहा जाता है, इसमें दो म्यूटेशन होते हैं। अल्फा वेरिएंट (Alpha Variant) की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक पारगम्य है, जो शुरूआत में यूके में पाया गया था और तेजी से वैश्विक स्तर पर प्रमुख तनाव बन जाएगा डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को जारी अपडेट में कहा है।

अफ्रीका ने वेरिएंट के कई नए प्रकोपों की सूचना दी है क्योंकि ट्यूनीशिया, मोजाम्बिक, युगांडा, नाइजीरिया और मलावी इस डेल्टा(delta variant) से संक्रमित 11 देशों में शामिल हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपने नवीनतम अपडेट में कहा है कि डेल्टा कोविड वेरिएंट अब 96 देशों में पाया गया है| (Pixabay)

पहली बार अक्टूबर 2020 में पता चला था कि डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) में कई स्पाइक म्यूटेशन हैं जो इसकी संप्रेषणीयता और एंटीबॉडी को बेअसर करने के प्रतिरोध और संभवत: टीकों को भी बढ़ाते हैं।

इसके अलावा, स्कॉटलैंड में हाल ही में किए गए और अंतर्राष्ट्रीय मेडिकल जर्नल लैंसेट में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित रोगियों के लिए अस्पताल में भर्ती होने की दर अल्फा स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की तुलना में 85 प्रतिशत अधिक थी। (आईएएनएस-SM)

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट

मुगल काल में भी किया जाता था बर्फ का इस्तेमाल, खास विदेशों से मंगवाया जाता था इसे

बंबी बाल्टी जंगल में लगे भीषण आग को बुझाने में है मददगार, जानिए और क्या है इसकी खासियत

अरब में बन गया एक नया धर्म, जानें आखिर किस आधार पर बनाया जाता है धर्म?