ब्लॉग

श्रम मंत्री ने शुरू कराया प्रवासी श्रमिकों के अखिल भारतीय सर्वे का फील्ड कार्य

NewsGram Desk

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को प्रवासी श्रमिकों पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण के फील्ड आधारित कार्यों को हरी झंडी दिखाई।

ये दो सर्वेक्षण, मंत्रालय के लेबर ब्यूरो के माध्यम से इस साल कराए जाने वाले पांच अखिल भारतीय सर्वेक्षणों में शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री ने चंडीगढ़ में फरवरी में इन सर्वेक्षणों के लिए इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया था।
 

फील्ड आधारित कार्य के शुभारंभ के लिए लेबर ब्यूरो पिछले दो महीनों से पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चला रहा था।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बहुत जल्द शेष तीन सर्वेक्षण यानी घरेलू कामगारों पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण, पेशेवरों के माध्मय से सृजित रोजगार पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण और परिवहन क्षेत्र में पैदा हुए रोजगार पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण भी लेबर ब्यूरो लांच करेगा।
( AK आईएएनएस )

18 सितंबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

रेट्रो साड़ी का डिजिटल जादू या साइबर जाल ? जानिए जेमिनी फोटो ट्रेंड का सच

जब महिला के खून में मिला पुरुषों वाला क्रोमोसोम - विज्ञान भी रह गया हैरान

तंदूर मर्डर कांड: दिल्ली का एक दिल दहला देने वाला अपराध

अख़बार बेचने से लेकर राष्ट्रपति बनने तक आखिर कैसा रहा अब्दुल कलाम का सफ़र?