ब्लॉग

जानें क्यों Facebook स्टाइल इमोजी पर Twitter काम कर रहा है ?

NewsGram Desk

 ट्विटर ( Twitter ) एक नए फीचर पर काम कर रहा है ताकि इसके यूजर्स भी (Facebook )  फेसबुक-स्टाइल इमोजी में खुद को व्यक्त कर सके। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ( Twitter )  ने एक सर्वे शुरू किया है, जिसमें यूजर्स से पूछा जा रहा है कि ईमोजी की अधिक संख्या पर उनके क्या विचार हैं।

बुधवार को ट्विटर ( Twitter )  के एक प्रवक्ता के दिए बयान के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, "ट्विटर ( Twitter ) पर बातचीत करने के दौरान लोग खुद को बयां कर सके इसके कई तरीकों पर हम काम कर रहे हैं।"

इस सर्वे पर हार्ट, लाफिंग फेस विद टियर्स, थिंकिंग फेस, क्राइंग फेस जैसे कई रिएक्शन इमोजी पर बात की गई है।
 

ट्विटर किसी भी ट्वीट के लिए थम्स अप और डाउन के विकल्प पर भी प्लान बना रहा है। ( Unsplash )

ट्विटर ( Twitter )  किसी भी ट्वीट  ( Tweet ) के लिए थम्स अप और डाउन के साथ या कई और तरह के इमोजी सहित लाइक और डिसलाइक के ऑप्शन को शुरू करने का भी प्लान बना रहा है।

ये सारी चीजें अभी अपने पहले चरण पर है।

ट्विटर ( Twitter )  के डिजाइन विभाग के प्रमुख डेंटले डेविस ने इनके जल्द ही आने की ओर इशारा किया है। ( AK आईएएनएस )

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट

मुगल काल में भी किया जाता था बर्फ का इस्तेमाल, खास विदेशों से मंगवाया जाता था इसे