वाराणसी में एक दुकानदार मोबाइल एक्सेसरीज की खरीदारी पर फ्री नींबू दे रहा है। (IANS)  
ब्लॉग

मोबाइल एक्सेसरीज की खरीदारी पर नींबू और पेट्रोल फ्री

NewsGram Desk

नींबू अब मोबाइल एक्सेसरीज के साथ फ्री में दिया जा रहा है। वाराणसी में एक दुकानदार मोबाइल एक्सेसरीज की खरीदारी पर फ्री नींबू दे रहा है।

दुकानदार 10,000 रुपये की मोबाइल एक्सेसरीज खरीदने वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त पेट्रोल देने का भी दावा कर रहा है।हाल के हफ्तों में नींबू और पेट्रोल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से प्रोत्साहन की पेशकश की जा रही है।

दुकान से लगे एक पोस्टर में लिखा गया है कि खरीद की राशि की परवाह किए बिना मोबाइल एक्सेसरीज के साथ 2 से 4 नींबू दिए जाएंगे। दुकानदार 10,000 रुपये से अधिक की खरीदारी पर एक लीटर पेट्रोल भी दे रहा है।

आईएएनएस(LG)

मुल्तानी मिट्टी से पाएं बालों में नई जान, स्कैल्प की सफाई के साथ डैंड्रफ भी होगा दूर

'मैंने अभी सब कुछ हासिल नहीं किया', लोकप्रियता को लेकर सोनम बाजवा ने जाहिर की अपनी राय

टीवी इंडस्ट्री के 10 होनहार सितारे, तेजस्वी प्रकाश का नाम भी शामिल !

मिर्गी के मरीजों के लिए योग है सबसे प्रभावी उपाय, मानसिक शांति और शरीर का लचीलापन बढ़ाएं

श्याम खाटू बाबा के जन्मदिन से पहले भक्तों को हंसराज रघुवंशी ने दिया तोहफा, रिलीज किया भक्ति गीत