भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच बने रमेश पवार| (ट्विटर)  
ब्लॉग

भारतीय महिला टीम को ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए उत्सुक हूं : पवार

NewsGram Desk

भारतीय महिला टीम (Indian women's cricket team) के मुख्य कोच बनने के बाद रमेश पवार (Ramesh Powar) ने कहा है कि वह टीम को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए उत्सुक हैं।

पवार पूर्व भारतीय क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन की जगह महिला टीम के कोच बनाए गए हैं।

कोच बनने के बाद पवार ने ट्वीट कर कहा, "भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए उत्सुक हूं। सीएसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का मुझे यह अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद।"

रमन ने पवार को बधाई देते हुए कहा, "महिला टीम का कोच पर आपको शुभकामनाएं। महिला टीम की खिलाड़ियों को आपके नेतृत्व में खेलते देखने के लिए उत्सुक हूं।"

बीसीसीआई (BCCI) और क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने गुरुवार को रमन की जगह पवार को महिला टीम का कोच नियुक्त किया था।

इस पद के लिए बीसीसीआई के पास 35 से ज्यादा आवेदन आए थे। लेकिन बोर्ड ने पवार को उपयुक्त उम्मीदवार चुना। पवार ने भारत (India) के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे मैच खेले हैं। (आईएएनएस-SM)

कपिल शर्मा शो में सौरभ शुक्ला का किस्सा: जब सामने आ गया असली डकैत मान सिंह

दिव्या खोसला कुमार का अभिनय करियर: शादी, पारिवारिक उम्मीदें और अन्य पड़ाव

साउथ अफ्रीका टी20 लीग : एडेन मार्करम बने डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान

जब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते तो भारत-पाकिस्तान में क्रिकेट कैसे: पवन खेड़ा

हिंदी साहित्य के दस दिग्गज: वो नाम जिनकी कलम ने रचा इतिहास!