भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच बने रमेश पवार| (ट्विटर)  
ब्लॉग

भारतीय महिला टीम को ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए उत्सुक हूं : पवार

NewsGram Desk

भारतीय महिला टीम (Indian women's cricket team) के मुख्य कोच बनने के बाद रमेश पवार (Ramesh Powar) ने कहा है कि वह टीम को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए उत्सुक हैं।

पवार पूर्व भारतीय क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन की जगह महिला टीम के कोच बनाए गए हैं।

कोच बनने के बाद पवार ने ट्वीट कर कहा, "भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए उत्सुक हूं। सीएसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का मुझे यह अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद।"

रमन ने पवार को बधाई देते हुए कहा, "महिला टीम का कोच पर आपको शुभकामनाएं। महिला टीम की खिलाड़ियों को आपके नेतृत्व में खेलते देखने के लिए उत्सुक हूं।"

बीसीसीआई (BCCI) और क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने गुरुवार को रमन की जगह पवार को महिला टीम का कोच नियुक्त किया था।

इस पद के लिए बीसीसीआई के पास 35 से ज्यादा आवेदन आए थे। लेकिन बोर्ड ने पवार को उपयुक्त उम्मीदवार चुना। पवार ने भारत (India) के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे मैच खेले हैं। (आईएएनएस-SM)

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी