47 लोगों की मौत की सूचना पझवोक न्यूज की रिपोर्ट से सामने आई है।(Wikimedia Commons)  
ब्लॉग

Afghanistan में Pak हवाई हमले में मुख्य रूप से महिलाएं और बच्चे मारे गए

NewsGram Desk

अफगानिस्तान(Afghanistan) ने खोस्त और कुनार प्रांतों में पाकिस्तानी(Pakistan) सैन्य हवाई हमलों में 47 लोगों की मौत की सूचना दी है। ये जानकारी पझवोक न्यूज की रिपोर्ट से सामने आई है।

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने दक्षिणपूर्वी खोस्त प्रांत के स्पराई जिले में और पूर्वी कुनार प्रांत के शाल्टन जिले में वजीरिस्तान शरणार्थियों पर हवाई हमले किए, जिसमें लोग हताहत हुए।

खोस्त में सूचना और संस्कृति के निदेशक शब्बीर अहमद उस्मानी ने पझवोक को बताया, "खोस्त प्रांत में डूरंड लाइन के पास पाकिस्तानी बलों द्वारा किए गए हवाई हमलों में 41 नागरिक मारे गए, जिनमें मुख्य रूप से महिलाएं और बच्चे शामिल हैं और 22 अन्य घायल हो गए।"

रिपोर्ट के अनुसार, एक परिवार के 24 लोग मारे गए।

खोस्त के एक आदिवासी नेता जमशेद ने भी 40 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि की।

जमशेद ने कहा, "मैं कल कई लोगों के साथ खोस्त हमले में घायलों के इलाज के लिए रक्तदान करने गया था।"

खोस्त में एक अन्य सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि उन्होंने लोगों की '42 कब्रें' देखीं और कहा कि कुछ लोग लापता थे।

कुछ पीड़ितों को दफनाने में मदद करने वाले खोस्त के एक धार्मिक विद्वान अब्दुल वहाब ने कहा, 'कुछ के चेहरे और शरीर जले हुए थे ,जिसकी पहचान कर पाना मुश्किल है।'

अफगानिस्तान(Afghanistan) ने हमले की कड़ी निंदा की और विदेश मंत्रालय ने हमलों के जवाब में काबुल(Kabul) में पाकिस्तान(Pakistan) के राजदूत मंसूर अहमद खान को तलब किया।

आईएएनएस(DS)

सर्दियों में भी रखें होंठों की नमी बरकरार, अपनाएं घरेलू और सुरक्षित उपाय

बिहार: पहले चरण का मतदान गुरुवार को, सम्राट, तेजस्वी, विजय सहित कई नेताओं के भविष्य का होगा फैसला

पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, कहा-बिहार में फिर से बनेगी एनडीए सरकार

राहुल गाँधी का "वोटर फ्रॉड" आरोप: ब्राज़ील मॉडल का इस्तेमाल कर वोटर फ्रॉड का लगाया आरोप

लोकसभा चुनाव की तरह बिहार में भी फेल होंगे एनडीए के दावे, बनेगी महागठबंधन की सरकार: प्रमोद तिवारी