ब्लॉग

उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति के तीसरे चरण में छात्राओं के लिए लगेंगे मेडिकल कैंप

NewsGram Desk

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) सरकार "मिशन शक्ति"(Mission Shakti) के तीसरे चरण में राज्य के हर राज्य विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय, सरकारी कॉलेज, गैर सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज और स्वयं वित्त पोषित कॉलेज में लड़कियों के लिए स्वास्थ्य क्लबों का आयोजन करने जा रही है।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार राज्य का शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करके छात्राओं और शिक्षकों के लिए भी सरकारी शिविर लगाएगा।

प्रदेश सरकार इस समय राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में प्राथमिक उपचार किट का वितरण करवा रही है। शिक्षकों और छात्राओं से जुड़े प्राथमिक चिकित्सा और स्वास्थ्य जांच शिविर से समबन्धित प्रशिक्षण से सम्बंधित शिविर भी परिसर में आयोजित किये जा रहे हैं।

योगी सरकार ने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति योजना शुरू की थी। (VOA)

प्रदेश के 331 सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में दिसम्बर माह में प्राथमिक उपचार किट वितरण, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। वहीं, राज्य के सभी वित्त पोषित कॉलेजों में प्राथमिक उपचार, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और प्राथमिक चिकित्सा किट के वितरण से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा.

मिशन शक्ति के तीसरे चरण के तहत शुरू की गई पहल का उद्देश्य हर क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहित करना है।

बालिका स्वास्थ्य क्लब पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के संबंध में विभिन्न पहलुओं को कवर करेंगे और जागरूकता के एक उपकरण के रूप में भाषण, निबंध लेखन कार्यक्रम, नारा लेखन, रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे। इसके साथ ही योग और व्यायाम, खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है।

Input-IANS ; Edited By- Saksham Nagar

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।