ब्लॉग

सरकार के लाखों रुपयों को महबूबा ने पर्सनल फर्नीचर और टीवी वस्तुओं पर किया खर्च: आरटीआई

NewsGram Desk

By – हितेश टीकू

महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री रहते हुए श्रीनगर के गुपकार रोड में अपने आधिकारिक निवास के नवीनीकरण पर छह महीने में लगभग 82 लाख रुपये खर्च किए। इस राशि का भुगतान भारत सरकार ने किया। एक आरटीआई के जवाब में इसका खुलासा हुआ।

जम्मू-कश्मीर स्थित कार्यकर्ता इनाम-अन-नबी सौदागर द्वारा दायर आरटीआई आवेदन से पता चलता है कि जनवरी-जून 2018 के बीच, महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने बेडशीट, फर्नीचर, टीवी वस्तुओं पर लगभग 82 लाख रुपये खर्च किए।

आरटीआई से पता चलता है कि 28 मार्च 2018 को महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एक दिन में कारपेट खरीदने के लिए 28 लाख रुपये खर्च किए। अकेले जून 2018 में, उसने विभिन्न मदों पर 25 लाख रुपये से अधिक खर्च किए, जिसमें एलईडी टीवी पर 22 लाख रुपये का खर्च शामिल है।

महबूबा मुफ्ती। (Facebook, Mehbooba Mufti)

आईएएनएस ने 1 सितंबर, 2020 की आरटीआई जवाब की एक प्रति देखी है, जिसमें 30 जनवरी, 2017 को 14 लाख रुपये का खर्च दिखाया गया। इसमें 2,94,314 रुपये मूल्य का एक गार्डन अंब्रैला शामिल है।

आरटीआई के जवाब से पता चलता है कि 22 फरवरी, 2018 को 11,62,000 रुपये की बेडशीट खरीदी गई थी। मार्च 2018 में, मुफ्ती ने लगभग 56 लाख रुपये खर्च किए, जिसमें फर्नीचर पर 25 लाख रुपये और कालीनों पर लगभग 28 लाख रुपये शामिल थे। खरीद गए समान में अगस्त 2016 से जुलाई 2018 तक दो वर्षो की अवधि में 40 लाख रुपये के कटलरी आइटम शामिल हैं। (आईएएनएस)

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?