टेस्ला और स्पेस एक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क। [Wikimedia Commons] 
ब्लॉग

200 बिलियन डॉलर क्लब से बाहर हुए मस्क

NewsGram Desk

यूक्रेन पर रूस के हमले का असर टेस्ला और स्पेस एक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क की संपत्ति पर भी दिख रहा है और वे इसी कारण से 200 बिलियन डॉलर क्लब से बाहर हो गये हैं। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अब भी मस्क ही हैं और उन्हें इस साल अब तक 72 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोज के बाद मस्क ही दुनिया के ऐसे दूसरे व्यक्ति हैं, जिन्हें 200 बिलियन डॉलर क्लब में प्रवेश मिला था। ब्लूमबर्ग द्वारा जारी अरबपतियों की सूची के अनुसार, रूस के हमले के बाद मस्क की संपत्ति अब घटकर 199 बिलियन डॉलर के करीब हो गयी है और बेजोज करीब 176 बिलियन डॉलर के मालिक हैं।

मस्क के पास टेस्ला के 172.6 मिलियन शेयर हैं और टेस्ला के शेयर गुरुवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट में रहे। टेस्ला के शेयर की कीमत 700 डॉलर प्रति शेयर है। यूक्रेन पर रूस के हमले की घोषणा के साथ निवेशकों में अफरातफरी मच गयी जिसके कारण गुरुवार को दुनिया भर के शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुये। हालांकि शुक्रवार को एशियाई बाजारों में रौनक वापस लौटी है लेकिन निवेशक अभी यूक्रेन के मामलों को लेकर सशंकित हैं।


Input : आईएएनएस ; Edited by Lakshya Gupta
न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

1983 वर्ल्ड कप : जब भारतीय टीम ने दुनिया को दिखाया जीत का असली मतलब

चार दशक बाद आया फैसला, जब आरोपी हो चुका 90 साल का!

नवाब सैफ की विरासत पर खतरा: 15,000 करोड़ की जायदाद पर कानूनी घमासान

शांति और अहिंसा के प्रतीक, फिर भी नोबेल से वंचित! आखिर क्यों नहीं मिला गांधी जी को नोबेल पुरस्कार?

295 पर भी छक्का मारने वाला शेर और निडर बल्लेबाज़ी की मिसाल – सहवाग