ब्लॉग

धर्मांतरण में शामिल हैं एनजीओ!

NewsGram Desk

सरकार(Central Government) ने मंगलवार को लोकसभा(Loksabha) को सूचित किया कि उसे 2018 से 18 गैर सरकारी संगठनों(NGO) के खिलाफ प्रलोभन और गलत बयानी द्वारा ईसाई धर्म में धर्मातरण(Conversion) में कथित संलिप्तता के लिए शिकायतें मिली हैं। दरअसल, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी(YSR Congress) के सांसद के. रघु राम कृष्ण राजू ने सवाल पूछा था कि क्या सरकार को आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh) में कुछ गैर सरकारी संगठनों द्वारा एफसीआरए के उल्लंघन के खिलाफ कोई शिकायत मिली है। जिसका जवाब गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय(Nityanand Rai) ने दिया था।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय। (Twitter)

एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय(Nityanand Rai) ने कहा कि मंत्रालय(Home ministry) को आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh) के 18 एनजीओ के खिलाफ ईसाई धर्म में कथित रूप से शामिल होने के संबंध में शिकायतें मिली हैं। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम (FCRA), 2010 के तहत प्रत्येक मामले के तथ्यों और परिस्थितियों के आधार पर शिकायतों के संबंध में उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह है एनजीओ(NGO) के नाम : मेट्रोपॉलिटन मिशन, स्वांतना सेवा समिति, ओइकोनोमास मंत्रालय, बिक्कावोलु चैरिटेबल, गुड न्यूज सोसायटी के हेराल्ड, इंडिया रूरल इवांग्रलिकल फेलोशिप, जीवित बलिदान मंत्रालय, जीवन देने वाले, सेल्सियन आंध्र सोसाइटी, नेल्लोर समाज के सूबा, लव-एन-केयर मंत्रालय, भारतीय ईसाई मंत्रालय, एएमजी इंडिया इंटरनेशनल, राहत, शिक्षा और मिशन के लिए शालोम ट्रस्ट, गुड शी-हर्ड कॉन्वेंट, सामंथा सामुदायिक विकास और कल्याण सोसायटी, हार्वेस्ट इंडिया और साइलॉम ब्लाइंड सेंटर।

नित्यानंद राय(Nityanand Rai) ने कहा एफसीआरए, 2010 इसके प्रावधानों के उल्लंघन से निपटने के लिए एक कानूनी तंत्र प्रदान करता है, राय ने आगे कहा कि इस तरह के तंत्र में ऐसे गैर सरकारी संगठनों के खातों का ऑडिट, उनके खातों और रिकॉर्ड का निरीक्षण और उनकी ऑनफील्ड गतिविधियों का सत्यापन आदि शामिल हैं। राय ने बताया कि मामले के तथ्यों और परिस्थितियों के आधार पर ऐसे गैर सरकारी संगठनों के एफसीआरए प्रमाणपत्र को निलंबित किया जा सकता है।

Input-IANS; Edited By- Lakshya Gupta

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान