किंग्स XI पंजाब के बल्लेबाज़ निकोलस पूरन और ग्लेन मैक्सवेल। (KXIP, Twitter)  
ब्लॉग

निकोलस पूरन ने लगाया आईपीएल-13 का सबसे तेज अर्धशतक

NewsGram Desk

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में आईपीएल-13 का सबसे तेज अर्धशतक जमाया है। पूरन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मैच में महज 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक है।

पूरन ने पंजाब की पारी के नौवें ओवर में चार छक्कों और एक चौके की मदद से 28 रन बना अपना अर्धशतक पूरा किया।

वैसे आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकार्ड लोकेश राहुल के नाम हैं जिन्होंने 14 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। 15 गेंदों में यूसुफ पठान और 16 गेंदों में सुरेश रैना ने 50 रन बनाए हैं।

पूरन, क्रिस गेल, हार्दिक पांड्या, एडम गिलक्रिस्ट सहित कुल आठ बल्लेबाजों ने 17 गेंदों में अर्धशतक जमाए हैं।(आईएएनएस)

10000 की नौकरी करने वाले ओमजी शुक्ला सिक्योरिटी गार्ड को मिला 3 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस!

'थामा' की 100 करोड़ क्लब में एंट्री, 'एक दीवाने की दीवानियत' की कमाई भी जारी

'पूरो' हमेशा मेरे दिल में रहेगी, 'पिंजर' के 22 साल पूरे होने पर उर्मिला मातोंडकर ने याद किए पुराने दिन

जितना असली बनो, उतने अकेले हो जाते हो: गीता का गहरा संदेश

लंबे समय तक खड़े रहने या बैठने से सूज जाते हैं पैर? अपनाएं ये प्राकृतिक तरीके, मिलेगा तुरंत आराम