कोवैक्सीन टीका लेने के बाद पैरासिटामोल की सिफारिश नहीं की जाती। [Wikimedia Commons] 
ब्लॉग

Covaxin लेने के बाद Paracetamol की जरुरत नहीं: भारत बायोटेक

NewsGram Desk

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने बुधवार को बताया कि कोवैक्सीन (Covaxin) का टीका लगवाने के बाद किशोरों को पैरासिटामोल या अन्य दर्द निवारक दवा लेने की जरुरत नहीं है। वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने कहा, हमें फीडबैक मिला है कि कुछ टीकाकरण केंद्र बच्चों के लिए कोवैक्सीन के साथ 3 पैरासिटामोल 500 मिलीग्राम टैबलेट लेने की सिफारिश कर रहे हैं। टीकाकरण के बाद किसी भी पैरासिटामोल या दर्द निवारक की सिफारिश नहीं की जाती है।

हैदराबाद स्थित कंपनी ने कोवैक्सिन (Covaxin) की डोज ले चुके 30,000 व्यक्तियों पर रिसर्च किया, जिसमें लगभग 10-20 प्रतिशत व्यक्तियों ने साइड इफेक्ट की सूचना दी। इसके निष्कर्ष से फर्म ने यह साफ किया कि इनमें से अधिकतर हल्के होते हैं, 1-2 दिनों के भीतर हल हो जाते हैं, और दवा की आवश्यकता नहीं होती है। डाक्टर से सलाह करने के बाद ही दवा की सिफारिश की जाती है।

हालांकि पैरासिटामोल (Paracetamol) की सिफारिश कुछ अन्य Covid-19 टीकों के साथ की गई थी, पर कोवैक्सिन के लिए इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।

आपको बता दें कि 3 जनवरी से देश भर में 15-18 साल के बच्चों के लिए कोविड-19 का टीकाकरण (Covid-19 vaccination) शुरू हुआ है। शुरूआती तीन दिनों के भीतर ही देश में 1.06 करोड़ से अधिक बच्चों को टीका लगाया जा चुका है ।

बच्चों को अभी कोवैक्सीन की पहली खुराक दी जा रही है। (आईएएनएस)

Input: IANS ; Edited By: Manisha Singh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!