संयुक्त राष्ट्र की महासभा के दौरान, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान। (twitter)  
ब्लॉग

अब पाक करेगा सयुंक्त राष्ट्र की “हाँ” में “हाँ”

NewsGram Desk

पाकिस्तान ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के उद्घाटन सत्र और संबद्ध बैठकों में इसकी सक्रिय और प्रमुख भागीदारी विश्व निकाय के उद्देश्यों और सिद्धांतों के प्रति इसके समर्थन और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

शनिवार को एक बयान में, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हाफिज चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान अन्य सदस्य देशों के साथ मिलकर, एक ऐसी दुनिया का निर्माण करने के लिए, जहां संघर्ष को गैरकानूनी घोषित किया गया है और सभी के लिए समान समृद्धि, शांति की स्थितियों को लाने का प्रयास किया जाए, ऐसे काम में सक्रिय रूप से भाग लेता रहेगा।

उन्होंने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने 25 सितंबर को महासभा में अपने संबोधन में कहा था, संयुक्त राष्ट्र को वर्तमान समय की चुनौतियों के प्रति पूरी तरह उत्तरदायी बनाया जाना चाहिए।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हाफिज चौधरी। (twitter)

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने 21 सितंबर से 1 अक्टूबर तक महासभा के वार्षिक सत्र के उद्घाटन सेगमेंट में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

खान के अलावा, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी संयुक्त राष्ट्र की 75 वीं वर्षगांठ और महिलाओं पर चौथे विश्व सम्मेलन की 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में महासभा की उच्च स्तरीय प्लेनरी मीटिंग सहित कई गतिविधियों में भाग लिया। (आईएएनएस)

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी