ब्लॉग

पंकज त्रिपाठी : अगर मैं दिलचस्प किरदार नहीं निभाऊंगा तो हो जाऊंगा बोर

NewsGram Desk

प्रशंसित अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने 'मिजार्पुर' के कालीन भैया और 'सेक्रेड गेम्स' के सत्ता के भूखे गुरुजी जैसे अपने नकारात्मक किरदारों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। उन्होंने "बरेली की बर्फी' और 'आपराधिक न्याय' जैसी फिल्मों में अपनी प्यारी भूमिकाओं से कई दिलों को पिघला दिया है। अभिनेता फिर से आगामी फिल्म 'मिमी' में एक मिलनसार चरित्र निभाते हुए दिखाई देंगे, जहां पंकज कृति सेनन के मिमी नाम के चरित्र के साथ मस्ती करते दिखाई देंगे।

क्या ग्रे पात्रों और प्यारे लोगों के बीच संतुलन बनाना एक सचेत विकल्प है?

पंकज ने आईएएनएस को जवाब दिया: नहीं।

अभिनेता पंकज त्रिपाठी, मिर्जापुर वेब सीरीज में अपने पात्र कालीन भैया के लिए काफी प्रशंसा बटोर रहे हैं। (Pankaj Tripathi , Facebook)

वह कहते हैं, "मैं इसे संतुलन के लिए नहीं करता, यह एक संयोग है क्योंकि इसमें दक्षिण और उत्तरी ध्रुव जैसे पात्र हैं। साथ ही, अगर मैं मिमी या बरेली की बर्फी जैसे प्यारे किरदार नहीं निभाऊंगा तो मैं भी ऊब जाऊंगा।"

उन्होंने कहा, "इसलिए, मैं थोड़ा बदलाव भी चाहता हूं। मैं जानबूझकर ऐसा नहीं करता। यह एक संयोग है कि मुझे ऐसी फिल्में करने और अलग-अलग रंग खेलने का मौका मिलता है।"

'मिमी' में साईं तम्हंकर, सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा भी हैं। फिल्म 30 जुलाई को जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

(आईएएनएस-PS)

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को बैंक के तरफ से जारी किया गया अलर्ट, बंद हो सकता है ये अकाउंट

क्या है मेट गाला? अंतरंगी कपड़े पहन कर पोज देने के अलावा इस इवेंट में आखिर होता क्या है?

लाला चुन्ना मल ने ही फतेहपुर सीकरी को अग्रेजों से बचाया, सबसे अमीर लोगों में थे शामिल

भारत के इस पासपोर्ट द्वारा बिना वीजा के जा सकते हैं विदेश, सबसे ज्यादा ताकतवर है ये पासपोर्ट

महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग नहीं मानते थे किसी भगवान को, एक किताब में लिखा इसका वजह