ब्लॉग

आईआईटी मुंबई से पढ़े पराग अग्रवाल होंगे ट्विटर के नए सीईओ

NewsGram Desk

लंबे समय से चली आ रही अटकलों की पुष्टि करते हुए ट्विटर(Twitter) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डोर्सी ने घोषणा की, भारतीय-अमेरिकी पराग अग्रवाल(Parag Aggarwal), तत्काल प्रभाव से नए सीईओ होंगे। डोर्सी(jack dorsey)ने अपना पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। डोर्सी के बाद अब पराग अग्रवाल को ट्विटर को नया सीईओ(twitter new ceo) नियुक्त किया गया है।

45 वर्षीय डोर्सी(jack dorsey), ट्विटर और स्क्वायर दोनों के सीईओ(CEO) के रूप में कार्यरत थे। स्टॉकहोल्डर्स की 2022 की बैठक में उनका कार्यकाल समाप्त होने तक वह बोर्ड के सदस्य बने रहेंगे। सेल्सफोर्स बॉस ब्रेट टेलर, गूगल के पूर्व कार्यकारी पैट्रिक पिचेट की जगह ट्विटर के चेयरमैन बनेंगे, जो ऑडिट कमेटी के अध्यक्ष के रूप में बोर्ड में बने रहेंगे।


जैक डोर्सी(jack dorsey)ने ट्वीट करके कहा," यकीन नहीं होता कि किसी ने सुना है लेकिन, मैंने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया।"डोर्सी ने कहा, "मैंने ट्विटर छोड़ने का फैसला किया है क्योंकि मेरा मानना है कि कंपनी अपने संस्थापकों से आगे बढ़ने के लिए तैयार है।"

अग्रवाल(Parag Aggarwal) ने केंद्रीय विद्यालय (Central School) और आईआईटी मुंबई(IIT Mumbai) में पढ़ाई की और इसके बाद स्टैनफोर्ड से पीएचडी और फिर ट्विटर में दस साल तक काम किया। स्टैनफोर्ड में अध्ययन के दौरान, अग्रवाल ने माइक्रोसॉफ्ट, याहू और एटी एंड टी लैब्स के लिए एक शोध प्रशिक्षु के रूप में काम किया।

स्टैनफोर्ड से स्नातक होने के बाद, उन्होंने एक विज्ञापन इंजीनियर के रूप में ट्विटर(Twitter) ज्वाइन किया। उन्होंने अक्टूबर 2011 से अक्टूबर 2017 तक उस पद पर कार्य किया। उनका प्रारंभिक कार्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के माध्यम से ट्विटर टाइमलाइन में ट्वीट्स की प्रासंगिकता बढ़ाने के लिए समर्पित था।

input : आईएएनएस ; Edited by Lakshya Gupta

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें/

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?