ब्लॉग

माता-पिता कर रहे अन्य घरों में काम,बच्चे बढ़ा रहे समाज में मान

NewsGram Desk

दिल्ली के सरकारी स्कूल आरपीवीवी, रोहिणी सेक्टर 11 में पढ़ने वाली तमन्ना गोयल का नीट परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 173 (ईडब्ल्यूएस श्रेणी 11 रैंक) है। उन्हें 720 में से कुल 695 अंक मिले। तमन्ना की मां आसपास के घरों में काम करती हैं और पिता के पास कोई निश्चित रोजगार नहीं है। दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ चुके छात्रों में से जेईई मेंस में 443 छात्रों ने और नीट में 569 बच्चों ने सफलता हासिल की है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों की 379 छात्राओं ने नीट की परीक्षा पास की है।

चार छात्रों ने टॉप 500 में स्थान हासिल किया है। कुल 26 स्टूडेंट्स ने टॉप 5000 में स्थान हासिल किया। आरपीवीवी, पश्चिम विहार के पांच स्टूडेंट सफल हुए, जो किसी भी स्कूल से सबसे ज्यादा हैं।

जेईई में सफल हुए आरपीवीवी, पश्चिम विहार के आयुष बंसल ने 180 अंकों के साथ 189 रैंक (जनरल-ईडब्ल्यूएस श्रेणी) हासिल किया है। उन्हे आईआईटी रुड़की में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में नामांकन का अवसर मिल रहा है। उसके पिता महज पांच हजार रुपये मासिक पर एक पुस्तक दुकान में काम करते हैं और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या है।

आरपीवीवी, द्वारका सेक्टर 19 के निखिल ने 154 अंक लेकर 678 रैंक (ओबीसी श्रेणी) हासिल किया है। उसे आईआईटी मुम्बई में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में नामांकन का अवसर मिल रहा है। उनके पिता एक साइकिल मरम्मत की दुकान चलाते हैं और मां गृहणी हैं।

हालातों से परे जाकर इन बच्चों ने दूसरों के लिए मिसाल पेश की है। (सांकेतिक चित्र, Wikimedia Commons)

आरपीवीवी, पश्चिम विहार के गर्वित बत्तरा को 116 अंक मिले हैं और 1228 रैंक (सामान्य ईडब्ल्यूएस श्रेणी) हासिल हुई है। उसे आईआईटी खड़गपुर में इंडस्ट्रियल एंड सिस्टम इंजीनियरिंग में नामांकन का अवसर मिल रहा है। उसके पिता एसी मैकेनिक हैं और मासिक आय मात्र 8000 है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी सफल बच्चों को बधाई देते हुए कहा, "आपके लिए एक खुशखबरी है। पिछले कई दिनों से कोरोना और प्रदूषण की वजह से रोज तनाव की खबरें आती हैं। इसी महामारी के दौरान और इतने मुश्किल दौर में दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चों के शानदार नतीजे आए हैं। पूरे देश में डॉक्टर बनने और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए जो एनईईटी की परीक्षा होती है, उसमें दिल्ली सरकार के स्कूलों के 569 बच्चों ने सफलता हासिल की है। इन 569 बच्चों में से 379 लड़कियां हैं यानि 67 फीसदी लड़कियां हैं और लड़कियों ने बड़ा शानदार प्रदर्शन किया है।"

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जिन बच्चों ने प्राइवेट-सरकारी स्कूल से 12वीं पास की है, लेकिन उनके मां-बाप के पास पढ़ाने के लिए पैसे नहीं है और बच्चों को कॉलेज में एडमिशन मिल गया है, तो दिल्ली सरकार से बिना कुछ गिरवी रखे 10 लाख रूपए तक का लोन ले सकता है और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।" (आईएएनएस)

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।