प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने शुक्रवार को संसद(Parliament) में छोटे बच्चों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पीएम ने बच्चों के साथ खुलकर बात की और उन्हें चॉकलेट भी दी। बच्चों ने "जय श्री राम" कहकर पीएम का अभिवादन किया और एक लड़की ने भक्ति गीत भी सुनाया।
दरअसल यह लडकियां केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति(Niranjan Jyoti) के आश्रम में रहती हैं जोकि अक्सर प्रधानमंत्री से मिलने का आग्रह करती थी। हमने हमेशा देखा है की प्रधानमंत्री के मन में बच्चों के
प्रति एक अलग स्नेह रहता है इसलिए जैसे ही प्रधानमंत्री को इन बच्चियों की इच्छा के बारे में पता चला उन्होंने इन्हे फ़ौरन बुला लिया।
एक समाचार एजेंसी से बात करते समय साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया की यह बच्चियां उनके आश्रम में रहती हैं और इन बच्चियों में प्रधानमंत्री का बहुत क्रेज है। यह बच्चियां अक्सर प्रधानमंत्री जी से मिलने की इच्छा ज़ाहिर करती थी। उन्होंने जैसे ही प्रधानमंत्री जी इनकी इच्छा के बारे में बताया तो प्रधानमंत्री जी ने भी बच्चियों से मिलने की इच्छा ज़ाहिर की।
यह बच्चे साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम के रहने वाले हैं।
बच्चियों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद एक समाचार एजेंसी को बताया की उन्होंने पीएम को जय श्री राम कहा और पीएम ने भी उनके साथ अच्छे से बात कर चॉकलेट दी।
यह भी पढ़ें- 'फेसबुक प्रोटेक्ट' का विस्तार करेगा मेटा
दिव्यांशी नाम की एक बच्ची ने पीएम को भक्ति गीत सुनाया।
Input-IANS ; Edited By- Saksham Nagar