प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी [Wikimedia Commons] 
ब्लॉग

हल्द्वानी में पीएम मोदी ने किया 17,547 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

NewsGram Desk

उत्तराखंड के हल्द्वानी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चुनावी रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए एक बार फिर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने इस मौके पर 17 हजार 5 सौ 47 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर भी जोरदार निशाना साधा। पीएम मोदी ने कुमाउंनी बोली में अपना संबोधन शुरू किया और कहा कि देश की आजादी में कुमाउं ने बड़ा योगदान दिया है। बोले कि हल्द्वानी वालों के लिए नए साल की सौगात लेकर आया हूं। कुमाऊं में विकास की बात करते हुए पीएम जनता का दिल जीतने की कोशिश की। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग उत्तराखंड को लूट रहे थे और कह रहे थे कि मेरी सरकार बचा लो, अगर उन्हें यहां से प्रेम होता तो वे लोग कुमाऊं से नहीं जाते। विपक्ष ने कभी उत्तराखंड का और पहाड़ का विकास नहीं किया। यहां सदैव सुविधाओं का अभाव रहा। इतना ही नहीं सेना को भी बेहतर सुविधाओं के लिए लंबा इंतजार करवाया।

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने आगे कहा कि भाजपा सरकार सत्ताभाव से नहीं बल्कि सेवाभाव से काम करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। उनकी सरकार विकास की तमाम योजनाओं को ध्यान में रखकर प्रदेश में रोजगार के अवसर बना रही है। डबल इंजन की सरकार पूरी शक्ति से काम कर रही है। हल्द्वानी में 2 हजार करोड़ की योजना से विकास कार्य होंगे। कुमाऊं में मेडिकल सुविधाएं बढ़ा रहे हैं। उधमसिंह नगर व अल्मोड़ा में मेडिकल सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। महिला व बेटियों ने सुविधा न होने का दर्द झेला है। जल जीवन मिशन से समस्या हल कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि 46 साल से लटके लखवाड़ प्रोजेक्ट को भाजपा सरकार बनाने जा रही है। पीएम ने कहा कि यहां की मिट्टी की ताकत जानता हूं।

पीएम बोले कि, भाजपा सभी को बुनियादी सुविधा देने जा रही है। इनका सच लोग जान चुके हैं। भाजपा सबका साथ सबका विकास कर रही है। कनेक्टिविटी की समस्या को दूर कर रहे हैं। कई सड़कों का निर्माण हो रहा है। 151 पुलों का निर्माण होगा।

उन्होंने कहा कि, अब लिपुलेख तक सड़क बना दी है। विपक्ष ने अफवाह फैलाने की दुकान खोल रखी है। दिन रात यही अफवाह फैला रहे हैं। टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन भी जल्द बनेगी। बागेश्वरस जागेश्वर में विकास किया जाएगा। (आईएएनएस)

Input: IANS

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह