टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आईपीएल ( IPL ) में वापसी के लिए तैयार हैं और उन्होंने इसके लिए अभ्यास भी शुरू कर दिया है। पुजारा लंबे समय से आईपीएल ( IPL ) में नहीं खेले हैं, लेकिन इस साल उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) ने खरीदा था।
एक प्रशंसक ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया जिसमें पुजारा बड़े हिट लगाते नजर आ रहे हैं। पुजारा ने दीपक चाहर, करन शर्मा और थ्रो डाउन पर छक्के जड़े।
पुजारा ने अबतक भारत के लिए एक भी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबला नहीं खेला है। वह आईपीएल ( IPL ) में आखिरी बार 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेले थे।
उन्होंने कुल 30 मैचों में 20.52 के औसत से 390 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 51 रन है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिलहाल मुंबई में ट्रेनिंग कर रही है जहां उसे पहले पांच मैच खेलने हैं। इससे उन्होंने कुछ खिलाड़ियों के साथ चेन्नई में ट्रेनिंग की थी।
चेन्नई का आईपीएल ( IPL ) के इस सत्र में पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से 10 अप्रैल को होगा। ( AK आईएएनएस )