पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह । (Wikimedia commons )  
ब्लॉग

पंजाब के मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा, गृहमंत्री की अपील को स्वीकार कर लें

NewsGram Desk

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को प्रदर्शनकारी किसानों से आग्रह किया कि वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर एक निर्धारित स्थान पर शिफ्ट होने की अपील स्वीकार कर लें, इस प्रकार उनके मुद्दों को हल करने के लिए जल्द वार्ता का मार्ग प्रशस्त होगा। अमरिंदर सिंह ने किसानों के साथ जल्द से जल्द विचार-विमर्श करने की शाह की पेशकश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बड़े पैमाने पर किसान समुदाय और राष्ट्र के हित में है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की बात सुनने की केंद्र की इच्छा को दर्शाता शाह का बयान एक स्वागत योग्य कदम है, कृषि कानूनों के मुद्दे पर मौजूदा गतिरोध का एकमात्र समाधान चर्चा है।

गृहमंत्री ने स्पष्ट किया है कि भारत सरकार किसानों की हर समस्या और मांग पर विचार करने के लिए तैयार है, मगर किसानों को उनके विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली में निर्धारित स्थल बुराड़ी के निरंकारी मैदान में शिफ्ट होने के बाद ही वार्ता होगी । (आईएएनएस)

मनोज तिवारी का 'छठ तोहफा', रिलीज किया 'हां, हम बिहारी हैं जी' गाना

सर्दियों में शकरकंद क्यों है जरूरी? जानिए इसके स्वास्थ्य लाभ

तीन दिन में 'थामा' ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, 'एक दीवाने की दीवानियत' का जलवा भी बरकरार

Meghalaya Tradition: भगवान शिव और भगवान विष्णु है घर जमाई, मेघालय में यह परंपरा को किया जाता है फॉलो!

आपका फोन चार्ज हो रहा है या हैक ? जानिए जूस जैकिंग का पूरा खेल