चित्रकूट में भव्य होगी राम नवमी। (Wikimedia commons) 
ब्लॉग

चित्रकूट में भव्य होगी राम नवमी

NewsGram Desk

मध्य प्रदेश(MP) में रामनवमीं(Ram Navami 2021) का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार सरकारी स्तर पर ओरछा और चित्रकूट में भव्य समारोह होने वाले है, इस मौके पर दीपोत्सव होगा और दोनों ही धार्मिक स्थल दीपों की रोशनी से जगमगाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(shivraj singh chauhan) ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दोनों स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री चौहान(shivraj singh chauhan) ने कहा कि चित्रकूट में मंदाकिनी नदी तथा भगवान कामतानाथ के महत्वपूर्ण श्रद्धा स्थल हैं। यहां आसपास स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए मुख्यमंत्री चौहान ने चित्रकूट और ओरछा में होने जा रहे दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं एवं जन-भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री चौहान(shivraj singh chauhan) ने कहा कि चित्रकूट और ओरछा का ²श्य भव्य और दिव्य लगना चाहिए। उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश दोनों ही प्रदेशों के चित्रकूट की भव्यता में कोई अंतर नहीं होना चाहिए।

यह धार्मिक आयोजन ऐसे समय हो रहे है जब गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है। लिहाजा प्रशासन को बैठक व्यवस्था के साथ आमजन को पीने के पानी के बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए गए है।

आईएएनएस(LG)

लड़कियों का विरासत अधिकार: समानता का सपना

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!