मूर्ति तीन सिरों वाली वैष्णो देवी की है, जो 9वीं शताब्दी की एक अनूठी कृति है।(IANS) 
ब्लॉग

जम्मू-कश्मीर(J&K) के पुलवामा में नदी से 9वीं सदी की प्राचीन दुर्लभ मूर्ति बरामद

NewsGram Desk

जम्मू-कश्मीर(J&K) के पुलवामा जिले में बुधवार को नौवीं शताब्दी की एक प्राचीन मूर्ति बरामद हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह मूर्ति पुलवामा के काकापोरा इलाके में झेलम नदी(Jhelum River) के तल से बरामद हुई है।

"पुलवामा के काकापोरा इलाके में झेलम नदी में कुछ मजदूर रेत निकाल रहे थे, उसी दौरान उन्हें नदी में प्राचीन मूर्ति मिली। मूर्ति मिलने के बाद मजदूरों ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया।"

एक सूत्र ने कहा, "मूर्ति हरे और काले पत्थर की है। बाद में इसे अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग को सौंप दिया गया।"

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह मूर्ति तीन सिरों वाली वैष्णो देवी की है, जो 9वीं शताब्दी की एक अनूठी कृति है।

अधिकारी ने कहा, "यह दुर्लभ और अत्यधिक सजावटी है, हालांकि मूर्ति के कुछ हिस्से गायब हैं।"

–आईएएनएस(DS)

ग्रेटर नोएडा में निक्की की संदिग्ध मौत: दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा पर उठे सवाल

भूत-प्रेत से रक्षा करने वाले देवता को क्यों चढ़ाया जाता है शराब का भोग?

उपराष्ट्रपति चुनाव और नकली हस्ताक्षर

दक्षिण कोरिया : भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रथम महिला से गुरुवार को होगी पूछताछ

सूडान : भुखमरी का सामना कर रहे लोगों के बीच 10 माह बाद पहुंची संयुक्त राष्ट्र की राहत सामग्री