ब्लॉग

जम्मू-कश्मीर(J&K) के पुलवामा में नदी से 9वीं सदी की प्राचीन दुर्लभ मूर्ति बरामद

NewsGram Desk

जम्मू-कश्मीर(J&K) के पुलवामा जिले में बुधवार को नौवीं शताब्दी की एक प्राचीन मूर्ति बरामद हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह मूर्ति पुलवामा के काकापोरा इलाके में झेलम नदी(Jhelum River) के तल से बरामद हुई है।

"पुलवामा के काकापोरा इलाके में झेलम नदी में कुछ मजदूर रेत निकाल रहे थे, उसी दौरान उन्हें नदी में प्राचीन मूर्ति मिली। मूर्ति मिलने के बाद मजदूरों ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया।"

एक सूत्र ने कहा, "मूर्ति हरे और काले पत्थर की है। बाद में इसे अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग को सौंप दिया गया।"

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह मूर्ति तीन सिरों वाली वैष्णो देवी की है, जो 9वीं शताब्दी की एक अनूठी कृति है।

अधिकारी ने कहा, "यह दुर्लभ और अत्यधिक सजावटी है, हालांकि मूर्ति के कुछ हिस्से गायब हैं।"

–आईएएनएस(DS)

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल का आशीर्वाद पाने के लिए इस प्रकार करें पूजा

यदि चुनाव के दौरान ही किसी प्रत्याशी की हो जाए मौत, तब क्या होगा इसके बाद?

भारत के एक गांव को कहा जाता है धरती का चांद, यहां की खूबसूरती है स्वर्ग के समान

आजाद भारत का पहला अरबपति अपने कंजूस हरकतों के लिए था बदनाम

चंदा लेकर बनाई गई थी फिल्म “मंथन”, अब कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसे किया जाएगा प्रदर्शित