ब्लॉग

शुरुआत के लिए रियलिटी शो बेहतर जगह : नेहा भसीन

NewsGram Desk

रियलिटी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली गायिका नेहा भसीन का कहना है कि शुरुआत करने के लिए इस तरह के प्लेटफॉर्म काफी बेहतर होते हैं, लेकिन इनमें जीत हासिल करने का मतलब यह नहीं है कि आपका करियर अब पूरी तरह से सेट हो गया है। साल 2002 में 'कोक वी पॉपस्टार' में भाग लेकर जीत हासिल करने के बाद नेहा पांच लड़कियों के पॉप गर्ल ग्रुप 'विवा' में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थीं। इसके बाद उन्होंने 'कुछ खास', 'धुनकी' और 'जग घुमेया' जैसे कई हिट बॉलीवुड गीतों को भी अपनी आवाज दी।

रियलिटी शोज पर अपनी राय रखते हुए नेहा ने आईएएनएस को बताया, "रियलिटी शो एक बेहतर स्टार्टिग पॉइंट हो सकता है। मेरे लिए भी यह काफी अच्छा साबित रहा है। हालांकि अपना सोलो करियर बनाने के लिए मुझे खुद मेहनत करनी पड़ी है। मुझे नहीं लगता कि रियलिटी शोज में चले जाने या जीत हासिल करने का मतलब यह नहीं है कि आपका करियर सेट हो गया है। यह एक शुरुआती शानदार कदम है और हमें इसे इसी तौर पर लेना चाहिए।"

नेहा जल्द ही आने वाले शो 'इंडियन प्रो म्यूजिक लीग' में एक टीम कप्तान के रूप में नजर आएंगी। इसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली छह टीमें होंगी, जिनमें से हर एक को किसी सेलिब्रिटी द्वारा सपोर्ट किया जाएगा और टीम के कप्तान के रूप में टॉप प्लेबैक सिंगर्स नियुक्त किए जाएंगे।(आईएएनएस)

बहरामपुर सीट के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने इलेक्शन कमीशन से किया चुनाव स्थगित करने की अपील

गर्मी में घूमने के लिए शिलांग है एक अच्छा विकल्प, इस समय यहां रहता है शानदार मौसम

किस आधार पर नामांकन पत्र को किया जाता है रद्द ? जानिए क्या है प्रस्तावक की भूमिका

क्या आप जानते हैं धरती पर कहां से आया सोना? इतिहास के जरिए जानें इसकी दिलचस्प कहानी

नौतपा के 9 दिनों में सूर्य के प्रचण्ड ताप से होगा सबका हाल बेहाल