गांधी जयंती के अवसर पर दिवंगत अभिनेता सुशांत के लिए उनके शुभचिंतकों का शांतिपूर्ण विरोध। (Twitter)  
ब्लॉग

दिवंगत सुशांत के लिए अपनों का सत्याग्रह

Author : NewsGram Desk

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को गांधी जयंती के मौके पर बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत के लिए न्याय की मांग को लेकर उनके मित्रों और शुभचिंतकों ने सत्याग्रह किया।

इससे पहले सत्याग्रह यात्रा का आयोजन किया गया। जस्टिस फॉर एसएसआर के बैनर तले इस ग्रुप के सदस्य पहले पटना के कारगिल चौक पर इकट्ठा हुए और वहां से सत्याग्रह यात्रा निकली गई।

यह यात्रा विभिन्न सड़कों से होते हुए गांधी संग्रहालय पहुंची, जहां लोगों ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत। (Twitter)

जस्टिस फॉर सुशांत के प्रभारी विशाल सिंह ने कहा कि गांधी जी की तरह सत्य और अहिंसा के मार्ग पर जस्टिस फॉर सुशांत के बैनर तले सभी लोगों ने शपथ ली है कि जब तक सुशांत को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हमलोग सत्याग्रह करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि यह सच है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है, लेकिन आखिर कब तक गुनाहगार को सजा मिलेगी। (आईएएनएस)

9 दिसंबर का इतिहास: बेलूर मठ की स्थापना से लेकर बालिका दिवस तक जानें क्या है ख़ास!

राजस्थान पुलिस ने विक्रम भट्ट को हिरासत में लिया, ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

वर्ल्ड टॉप 20 में शामिल यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स भारत में शुरू करेगा कैंपस

दिल्ली : डिलीवरी बॉय से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, चाकू और बाइक बरामद

राजेश खन्ना से लेकर शशि कपूर तक: शर्मिला टैगोर ने सुपरस्टार्स के साथ जोड़ी बनाकर बॉलीवुड में पाया मुकाम