ब्लॉग

बिल गेट्स से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

NewsGram Desk

आज माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स का जन्मदिन है। हम सबको उनके बारे में 2 से 3 प्रसिद्ध विषयों का पता है। एक है कि वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाते हैं, दूसरा कि वह दुनिया के सबसे सफल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक हैं और तीसरा यह कि वह एक अच्छे इंसान हैं। लेकिन आज उनके विषय में कुछ ऐसे तथ्यों को आपके सामने रखने की कोशिश है जो शायद आप नहीं जानते हैं

1."बिल 1977 में जेल जा चुके हैं क्योंकि मैक्सिको में वह बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे थे और उन्होंने रेड लाइट पर भी गाड़ी नहीं रोकी।"

बिल गेट्स (Wikimedia Commons)

2."बिल ने 1997 तक प्लेन उड़ाया है, लेकिन आज वह एक हवाई जहाज के मालिक हैं जिसका नाम है 'बिग सप्लर्ग"

3."उनके विमान के आलावा बिल के पास कोडेक्स लीसेस्टर, लियोनार्डो दा विंची के लेखन का एक संग्रह है। उन्होंने 1994 में हुई नीलामी में 30.8 मिलियन डॉलर में कोडेक्स को अपना बनाया था।"

बिल गेट्स (Wikimedia Commons)

4."अपनी अपार संपत्ति के बावजूद, गेट्स कहते हैं कि उनके बच्चे केवल 10 मिलियन डॉलर ही प्राप्त करेंगे, यह उनके 81.1 बिलियन डॉलर की निजी संपत्ति मूल्य का एक बहुत छोटा अंश है। गेट्स का कहना है कि "बच्चों के भरी मात्रा में संपत्ति छोड़कर उन पर एहसान नहीं करना चाहते।"

5."गेट्स किसी भी विदेशी भाषा को नहीं जानते हैं। वह कहता है, जीवन में उसका सबसे बड़ा अफसोस है।"

बिल गेट्स (Wikimedia Commons)

6."गेट्स कहते हैं कि अगर माइक्रोसॉफ्ट ने काम नहीं किया होता, तो वह शायद कृत्रिम बुद्धिमत्ता/ एआई के शोधकर्ता होते।"

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट