ब्लॉग

‘Spider-Man: No Way Home’ बनी साल की सबसे बड़ी फिल्म

NewsGram Desk

रिलीज़ होने के 11 दिन बाद ही 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' (Spider-Man: No Way Home) ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता की सारी सीमा पार कर दी है। कमाई के मामले में ये फिल्म दुनिया भर में साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। वैराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिसमस के दिन यह 1 अरब डॉलर का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है।

कोरोना महामारी के बीच रिलीज़ हुई यह पहली फिल्म होगी जो सिर्फ 11 दिनों में अरबों डॉलर के क्लब में शामिल हो चुकी है।

वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार, 'नो वे होम' ने गुरुवार को घरेलू स्तर पर 29.3 मिलियन डॉलर कमाए, जिससे इसकी सात दिन की कमाई 385.8 मिलियन डॉलर हो गई। 'स्पाइडर-मैन' फ्रैंचाइजी के तहत इस फिल्म ने अब तक की तीसरी सबसे बड़ी सात दिन की कमाई की है।

कोरोना महामारी के बीच रिलीज़ हुई यह पहली फिल्म होगी जो सिर्फ 11 दिनों में अरबों डॉलर के क्लब में शामिल हो चुकी है। [twitter]

इसके साथ ही यह दिसंबर में 7 दिनों के अंदर सबसे अधिक कमाई करने वाली सुपरहिरो फिल्म बन गई है।

इस बीच, 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस' की बुधवार की कमाई 6.4 मिलियन डॉलर रही। गुरुवार को उत्तरी अमेरिका के 3,552 स्थानों से इसने 4.1 मिलियन डॉलर कमाए। कुल मिलाकर इस फिल्म ने दो दिन के लिए 10.5 मिलियन डॉलर की कमाई की।

आपको बता दें कि इस सप्ताह के अंत में कुल सात नई फिल्में रिलीज हुईं हैं। ये हैं- 'द किंग्स मैन', 'द टेंडर बार', 'ए जर्नल फॉर जॉर्डन', 'अमेरिकन अंडरडॉग' और 'लिकोरिस पिज्जा'। लेकिन इनमें से कोई भी 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' जितनी कमाई नहीं कर सकी।

'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' (Spider-Man: No Way Home) ने पिछले सप्ताह के अंत में 260 मिलियन डॉलर की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। (आईएएनएस)

Input: IANS ; Edited By: Manisha Singh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

"एक राष्ट्र, एक चुनाव" भारतीय संदर्भ में उपयुक्त नहीं है : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

अन्ना आंदोलन की हत्या करने वाला और चंदा चोर अरविंद केजरीवाल अब मुख्यमंत्री नहीं है": डॉ रायज़ादा

केजरीवाल आज भी भ्रष्टाचार के आरोपी हैं: BLP अध्यक्ष डॉ रायज़ादा

“स्वामी विवेकानंद का समावेशिता का संदेश धीरे-धीरे खोता जा रहा है”: डॉ. मुनीश रायज़ादा

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज