फुटबॉल रेफरी स्टेफेनी फ्रैपपार्ट । (Wikimedia Commons)  
ब्लॉग

पुरुष चैम्पियंस लीग में पहली महिला रेफरी बनी स्टेफेनी फ्रैपपार्ट

NewsGram Desk

स्टेफनी फ्रैपपार्ट यूईएफए चैम्पियंस लीग के पुरुष मैच में रैफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला रेफरी बन गई हैं। स्टेफनी ने बुधवार रात को जुवेंतस और डायनामो कीव के बीच एलियांज स्टेडियम में खेले गए मैच में रेफरी की भूमिका निभाई थी। इस मैच में जुवेंतस ने 3-0 से जीत हासिल की।

यूईएफए ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "बुधवार रात, स्टेफनी फ्रैपपार्ट यूसीएल मैच में रेफरी की भूमिका निभाने वाले पहली महिला बन गई हैं। उन्होंने जुवेंतस और डायनामो कीव के मैच में रैफरी की भूमिका निभाई। बधाई स्टेफनी।"

फीफा महिला विश्व कप के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "आप इसे देखकर काफी खुश होंगे। स्टेफनी पहली महिला बन गई हैं जिन्होंने पुरुष चैम्पियंस लीग के मैच में रेफरी का राल अदा किया।"

इससे पहले 2019 में वह पहली महिला बनी थीं जिसने यूरोप में पुरुष फुटबाल मैच में रेफरी की भूमिका निभाई थी। उन्होंने यूईएफए सुपर कप में लिवरपूल और चेल्सी के मैच में बतौर रेफरी के तौर पर शिरकत की थी।(आईएएनएस )

'ब्लैकमेल' के लिए हो जाएं तैयार, जीवी प्रकाश की फिल्म 12 सितंबर को होगी रिलीज

एक ऐसा गांव जहां औरतें बनीं अपने पति के मौत की सौदागर!

मध्य प्रदेश: लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुए 'जावरा चौपाटी के राजा'

सिक्किम के सीएम तमांग बोले, 'ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मिला करारा जवाब', ट्रंप की दादागिरी पर साधा निशाना

कैसे वेद व्यास और गणेश ने मिलकर लिखी महाभारत