फुटबॉल रेफरी स्टेफेनी फ्रैपपार्ट । (Wikimedia Commons)  
ब्लॉग

पुरुष चैम्पियंस लीग में पहली महिला रेफरी बनी स्टेफेनी फ्रैपपार्ट

NewsGram Desk

स्टेफनी फ्रैपपार्ट यूईएफए चैम्पियंस लीग के पुरुष मैच में रैफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला रेफरी बन गई हैं। स्टेफनी ने बुधवार रात को जुवेंतस और डायनामो कीव के बीच एलियांज स्टेडियम में खेले गए मैच में रेफरी की भूमिका निभाई थी। इस मैच में जुवेंतस ने 3-0 से जीत हासिल की।

यूईएफए ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "बुधवार रात, स्टेफनी फ्रैपपार्ट यूसीएल मैच में रेफरी की भूमिका निभाने वाले पहली महिला बन गई हैं। उन्होंने जुवेंतस और डायनामो कीव के मैच में रैफरी की भूमिका निभाई। बधाई स्टेफनी।"

फीफा महिला विश्व कप के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "आप इसे देखकर काफी खुश होंगे। स्टेफनी पहली महिला बन गई हैं जिन्होंने पुरुष चैम्पियंस लीग के मैच में रेफरी का राल अदा किया।"

इससे पहले 2019 में वह पहली महिला बनी थीं जिसने यूरोप में पुरुष फुटबाल मैच में रेफरी की भूमिका निभाई थी। उन्होंने यूईएफए सुपर कप में लिवरपूल और चेल्सी के मैच में बतौर रेफरी के तौर पर शिरकत की थी।(आईएएनएस )

37 की उम्र में अरबों लूटकर गायब हुआ ‘क्रिप्टो किंग’ चेन ज़ी !

किन्नर का किरदार: बॉलीवुड के 6 किन्नर किरदार जिसने बड़े पर्दे पर मचाया कोहराम !

31 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

बिग बॉस 19 में अशनूर कौर पर बॉडी शेमिंग: क्यों अब भी समाज में सुंदरता की परिभाषा ‘गोरे, पतले और लंबे’ शरीर तक सिमटी है

मणि भट्टाचार्य की 'काला सिंदूर' का 1 नवंबर को वर्ल्ड टीवी प्रीमियर