जी5 के टॉक शो ‘लुक हू इज टॉकिंग विद निरंजन अयंगर’ का एक दृश्य  
ब्लॉग

सुशांत ने माना था ‘क्लॉस्ट्रोफोबिया’ से जूझने की बात, देखें वीडियो

Author : NewsGram Desk

इंटरनेट पर इस वक्त सुशांत के एक इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने क्लॉस्ट्रोफोबिक होने की बात को स्वीकार करते नजर आ रहे हैं। सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने हाल ही टीवी पर दिए अपने एक साक्षात्कार में इस बात का खुलासा किया था कि अभिनेता को क्लॉस्ट्रोफोबिया है और फ्लाइट पर चढ़ने से पहले वह इसके लिए कोई दवाई भी लेते थे।

रिया के बयान पर कई लोगों ने सवाल उठाए जिनमें सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी शामिल रही थीं।

अब एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह जी5 के टॉक शो 'लुक हू इज टॉकिंग विद निरंजन अयंगर' के दूसरे सीजन के एक एपिसोड में खुद इस बात को मानते नजर आ रहे हैं कि उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया है। इस एपिसोड को साल 2015 के नवंबर में प्रसारित किया गया था।

शो के एपिसोड में सुशांत ने अपने बारे में खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया है, इनसोमनिया होने के चलते वह दो घंटे से ज्यादा नहीं सो पाते हैं और उन्हें बिल्कुल भी गाना नहीं आता। (आईएएनएस)

बर्थडे स्पेशल : मॉडलिंग की दुनिया में हिट, बॉलीवुड में फ्लॉप, उतार-चढ़ाव भरा 'राज' के 'आदित्य' का सफर

स्मृति शेष : प्रकृति, प्रेम और सामाजिक यथार्थ को छूने वाले शास्त्री, बनारस ने गढ़ी लेखनी

बिग-बॉस 19 : प्रणीत मोरे ने कहा, 'गौरव खन्ना ट्रॉफी के लिए परफेक्ट इंसान'

9 दिसंबर का इतिहास: बेलूर मठ की स्थापना से लेकर बालिका दिवस तक जानें क्या है ख़ास!

राजस्थान पुलिस ने विक्रम भट्ट को हिरासत में लिया, ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला