ब्लॉग

तेलंगाना के दंपति ने बेटे का नाम रखा ‘सोनू सूद’, हर रोज करते हैं उनकी पूजा

NewsGram Desk

जरूरतमंदों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद के कामों से प्रभावित होकर तेलंगाना के एक दंपति ने अपने बेटे का नाम उनके नाम पर रख दिया है। खम्मम जिले के निवासी पंडगा नवीन कुमार और उनकी पत्नी त्रिवेणी ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान पैदा हुए अपने बेटे का नाम सोनू सूद रखा है। जिले के बोनाकल मंडल के मुस्तिकुंता गांव में दंपति ने बच्चे को पहली बार ठोस भोजन खिलाने की रस्म अन्नप्रासन के लिए एक समारोह आयोजित किया था। इस समारोह के निमंत्रण पत्र में उन्होंने बच्चे का नाम सोनू सूद लिखा था और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

तेलंगाना के इस परिवार ने घर पर देवी-देवताओं के साथ सोनू सूद की तस्वीर भी लगाई हुई है।

रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिसनर नवीन ने अभिनेता सोनू सूद को भी इस समारोह में आने का आमंत्रण दिया, साथ ही अपने बेटे के लिए उनका आशीर्वाद भी मांगा। उन्होंने कहा कि सोनू सूद ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। नवीन ने कहा, सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान जिस तरह प्रवासी मजदूरों और अन्य जरूरतमंद लोगों की मदद की, उससे वे बहुत प्रभावित हुए।

इतना ही नहीं, नवीन हर रोज सोनू सूद की पूजा भी करते हैं। उन्होंने अपने घर पर देवी-देवताओं के साथ अभिनेता सोनू सूद की तस्वीर भी लगाई हुई है। दंपति को उम्मीद है कि उनका बेटा भी बड़ा होकर अभिनेता सोनू सूद की तरह संकटग्रस्त लोगों की मदद करेगा। (आईएएनएस)

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल