संयुक्त राष्ट्र रिलीफ एंड वर्क्स एजेंसी फॉर फिलिस्तीन रिफ्यूजीज इन द नियर ईस्ट (यूएनआरडब्ल्यूए) [Wikimedia Commons]  
ब्लॉग

यूएनआरडब्ल्यूए की वित्तीय स्थिति हुई इतनी खतरनाक की कर्मचारियों को वेतन देना हुआ मुश्किल

NewsGram Desk

संयुक्त राष्ट्र रिलीफ एंड वर्क्स एजेंसी फॉर फिलिस्तीन रिफ्यूजीज इन द नियर ईस्ट (यूएनआरडब्ल्यूए) के एक अधिकारी ने कहा कि इसकी वित्तीय स्थिति बेहद खतरनाक है। गाजा में यूएनआरडब्ल्यूए के मीडिया सलाहकार अदनान अबू हसन ने संवाददाताओं से कहा कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को इस तरह की सेवाओं के लिए 100 मिलियन डॉलर से अधिक की कमी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि इसके पांच क्षेत्रों में 28,000 यूएनआरडब्ल्यूए कर्मचारियों को वेतन देता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार इस संकट के समाधान के विषय में अबू हसन ने कहा, "एजेंसी ने संकट का समाधान खोजने के लिए काफी प्रयास किए हैं, लेकिन अभी तक स्थिति मुश्किल नजर आ रही है।"

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए 16 नवंबर को एक अंतर्राष्ट्रीय दाताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

इस सम्मलेन के सफल होने की सम्भावना जताते हुए उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि यूएनआरडब्ल्यूए के वित्त पोषण और इसकी स्थिरता के लिए एक नई दृष्टि के साथ सम्मेलन सफल होगा।"

बता दें की यूएनआरडब्ल्यूए की स्थापना 1949 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, राहत और सामाजिक सेवाओं के लिए की गयी थी। साथ ही इसे बनाने की एक वजह लगभग 56 लाख फिलिस्तीनी शरणार्थियों को सहायता और सुरक्षा प्रदान करना भी थी।

Input: IANS; Edited By: ManishaSingh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत