ब्लॉग

ब्रिटेन की रानी 95वें जन्मतिथि पर नए सिक्के को किया जाएगा लॉन्च

NewsGram Desk

 ब्रिटेन के रॉयल मिंट ने इस बात का ऐलान किया है कि उनके द्वारा रानी एलिजाबेथ द्वितीय की 95वीं जन्मतिथि एक पांच पाउंड के नए सिक्के के साथ मनाई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 अप्रैल को क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय पहली ऐसी रानी होंगी, जो अपने 95वें जन्मदिन को सेलिब्रेट करेंगी। अपने एक बयान में रॉयल मिंट ने कहा कि इस स्मारक सिक्के में लिखे जाने वाले 'माय हार्ट एंड माय डिवोशन' शब्दों के उपर शाही चिन्ह 'ईआईआईआर' उकेरे जाएंगे।

सन 1957 के क्रिसमस में रानी ने टेलीविजन पर दिए अपने पहले भाषण में इन्हीं शब्दों को दोहराया था। जबकि 'ईआईआईआर' का तात्पर्य एलिजाबेथ द्वितीय रेजिना से है। साल 2021 में सिक्कों के इस संग्रह में पन्यासकार वाल्टर स्कॉट की 250वीं जयंती और लेखक एचजी वेल्स की 75वीं पुण्यतिथि को भी शामिल किया जाएगा। खरीददारी के लिए ये सिक्के रॉयल मिंट की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। (आईएएनएस)

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) ने एंटी करप्शन कमीशन (एसीसी) की स्थापना को मुख्य चुनावी वादा बनाया

BLP अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने दिल्ली के उपराज्यपाल को तिहाड़ जेल में गुंडों के बोलबाले पर लिखा पत्र

राजनीतिक महिषासुरों का वध कौन करेगा?, BLP अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने पूछा सवाल

"महात्मा गांधी के विचार और सिद्धांत आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं": बीएलपी अध्यक्ष डॉ.रायज़ादा।