वैश्विक स्तर पर है चिप की कमी।(Wikimedia Commons) 
ब्लॉग

अगले वर्ष से नहीं होगी चिप की कमी!

NewsGram Desk

वैश्विक स्तर पर चिप(Chips) की कमी के बीच क्वालकॉम(Qualcomm) के सीईओ(CEO) क्रिस्टियानो अमोन(cristiano amon) ने कहा कि चिप की कमी धीरे-धीरे कम हो रही है और अगले साल इस स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है। द इलेक वेबसाइट के अनुसार, अमोन ने कहा कि इस साल 2020 की तुलना में आपूर्ति में सुधार हुआ है और खासकर 2020 की तुलना में 2022 में स्थिति में और सुधार होने की उम्मीद है।

क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो अमोन (Twitter)

रिपोर्ट में कहा गया कि कई स्मार्टफोन(Smart Phone) निर्माता क्वालकॉम(Qualcomm)से पर्याप्त प्रोसेसर नहीं खरीद सके, जिससे उनका उत्पादन प्रभावित हुआ। सैमसंग(samsung) कोई अपवाद नहीं था क्योंकि उसके मोबाइल प्रमुख टीएम रोह और खरीद अधिकारी ज्यादा आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चिप(Chips) कंपनियों के साथ मिलने के लिए साल के मध्य में अमेरिका(USA) का दौरा कर रहे थे।

इस बीच, क्वालकॉम(Qualcomm) ने इस सप्ताह स्मार्टफोन के लिए अपने नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर का अनावरण किया। चिप(Chips) को सैमसंग फाउंड्री द्वारा 4-नैनोमीटर नोड का उपयोग करके बनाया जा रहा है।

अत्याधुनिक 5जी, एआई, गेमिंग, कैमरा, वाई-फाई और ब्लूटूथ तकनीकों से लैस नया चिपसेट(Chipset), 2021 के अंत तक वाणिज्यिक उपकरणों के साथ वैश्विक ओईएम और ब्रांडों द्वारा अपनाया जाएगा।

input : आईएएनएस ; Edited by Lakshya Gupta

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपी है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी