ब्लॉग

यूएई : भारतीय लड़के ने हवाईजहाजों की ‘पूंछ’ पहचानकर बनाया रिकॉर्ड

NewsGram Desk

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाले एक भारतीय लड़के ने एक मिनट में सबसे ज्यादा हवाईजहाजों के पिछले हिस्से को पहचानने का गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले 12 साल के सिद्धांत गम्बर का नाम पहले 'इंडिया बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस' में दर्ज हुआ था। पिछले महीने उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया।

दुनिया की शीर्ष 100 सबसे ऊंची इमारतों की पहचान करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति के तौर पर भी सिद्धांत का नाम इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज है।

उन्होंने गल्फ न्यूज को बताया, "बचपन से ही मैं अपने पिता के साथ मिलकर प्लास्टिक के टुकड़ों को जोड़कर (लेगो बफ) कई तरह के मॉडल, रॉकेट, हवाईजहाज, गाड़ियां और इमारतें आदि बनाते थे। इससे मैं कई सारे हवाईजहाजों के पिछले हिस्सों को पहचानने लगा था। मेरी मां भी इस काम में मेरी मदद करती थी।" गम्बर अब आसानी से करीब 300 हवाईजहाजों की 'पूंछ' पहचान सकता है। (आईएएनएस)

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया