योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश(Image: Yogi Adityanath, Twitter)  
ब्लॉग

भगवान राम की नगरी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

NewsGram Desk

अयोध्या दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भगवान राम की नगरी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के कार्य को पूरे भारत के लिए गौरव का विषय बताते हुए कहा कि यह उनके लिए भी व्यक्तिगत स्तर पर गर्व का क्षण है क्योंकि वो इस आंदोलन में शामिल होने वाली तीसरी पीढ़ी है। मुख्यमंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिस काम को दुनिया असंभव बोलती थी , अयोध्या में उस राम जन्मभूमि निर्माण कार्य को आगे बढ़ाकर असंभव कार्य को संभव कर दिया गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे भारत के लोकतंत्र की ताकत बताते हुए कहा कि यह भारत के जनमानस की आस्था की जीत है।

इसे अपने लिए भी व्यक्तिगत तौर पर महत्वपूर्ण बताते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरे लिए यह और भी ज्यादा महत्वपूर्ण और गौरव का क्षण है क्योंकि इस आंदोलन में शामिल होने वाली मैं तीसरी पीढ़ी हूं।

योगी आदित्यनाथ ने बताया, "जब भगवान राम जी का अयोध्या में प्रकटीकरण हुआ था तो उंस समय मेरे दादा गुरु आंदोलन के अगुआ थे । राम मंदिर निर्माण को लेकर जब आंदोलन शुरू हुआ उंस समय मेरे पूज्य गुर राम जन्मभूमि यज्ञ समिति के अध्यक्ष थे और मुझे भी पूरे कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता प्रदान करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।"

प्रभु की लीला का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि किस व्यक्ति को कौन सी भूमिका अदा करनी है, यह प्रभु ही तय करते हैं।

अयोध्या में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत की आस्था का एक केंद्र बिंदु बन गया है। प्रदेश की आध्यात्मिक नगरी अयोध्या का सर्वांगीण विकास करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार समन्वित तरीके से मिल कर काम कर रही है। यहां भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इससे धार्मिक पर्यटन के भी बढ़ने की संभावना है।

बीजेपी सरकार के कामों की प्रशंसा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 5 वर्ष पहले इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं होता था , प्रदेश में हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद इस दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत की गई । उन्होंने भक्तों को विश्वास दिलाया कि अयोध्या में चल रहे सारे कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे होंगे।

Input: IANS ; Edited By: Manisha Singh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!