पश्चिमी नौसेना कमान प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार होंगे अगले नौसेना प्रमुख। (Wikimedia Commons)  
ब्लॉग

वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार को मिली नौसेना की कमान

NewsGram Desk

निवर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह 30 नवंबर को सेवा सेवानिवृत्त होने वाले हैं। जिस कारण सरकार नए नौसेना प्रमुख की खोज में लग गई थी लेकिन यह खोज एडमिरल आर हरि कुमार के रूप में संपन्न हो गई है। मतलब साफ है कि वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार अगले नौसेना प्रमुख होंगे।

कौन है वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार?

12 अप्रैल, 1962 को वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार का जन्म हुआ। इनको 1 जनवरी, 1983 को नौसेना की कार्यकारी शाखा में कमीशन दिया गया था। लगभग 39 वर्षो की अपनी लंबी और विशिष्ट सेवा के दौरान, उन्होंने विभिन्न कमांड, स्टाफ और निदेर्शात्मक नियुक्तियों में काम किया है। वाइस एडमिरल हरि कुमार की समुद्री कमान में आईएनएस निशंक, मिसाइल कोरवेट आईएनएस कोरा और गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस रणवीर शामिल हैं। वर्तमान में आर हरि कुमार पश्चिमी नौसेना कमान के प्रमुख है।

उन्होंने भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट की कमान भी संभाली। उन्होंने पश्चिमी बेड़े के बेड़े संचालन अधिकारी के रूप में कार्य किया। वाइस एडमिरल हरि कुमार ने नेवल वॉर कॉलेज, यूएस, आर्मी वॉर कॉलेज, महू और रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज, यूके से कोर्स किया है। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और विशिष्ट सेवा मेडल (वीएसएम) से अलंकृत किया गया है

input : आईएएनएस ; Edited by Lakshya Gupta

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

‘स्काई बुरियल’: एक ऐसा अंतिम संस्कार जो आत्मा को स्वर्ग भेजता है?

“राजनीतिक नौटंकी”: बीएलपी अध्यक्ष, डॉ. मुनीश कुमार रायज़ादा, ने कांवर यात्रा के लिए मांस की दुकानें बंद करने पर बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह की आलोचना की

1983 वर्ल्ड कप : जब भारतीय टीम ने दुनिया को दिखाया जीत का असली मतलब

चार दशक बाद आया फैसला, जब आरोपी हो चुका 90 साल का!

नवाब सैफ की विरासत पर खतरा: 15,000 करोड़ की जायदाद पर कानूनी घमासान