विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने काशी प्रांत के तीन जिलों- प्रयागराज, भदोही और सोनभद्र में 'संस्कार शाला' के नाम से जानी जाने वाली लगभग 300 कार्यशालाओं को चलाने की योजना बनाई है। इसका उद्देश्य धर्मातरण को रोकना और वंचित बच्चों को समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, महापुरुषों और शहीदों के जीवन, परंपरा और मूल्यों, योग और नैतिकता से अवगत कराना है।
विश्व हिंदू परिषद {VHP} ने पहले चरण में प्रयागराज जिले में 24 स्थानों पर संस्कार शालाएं शुरू की हैं, जिसके तहत 'दुर्गा वाहिनी' के स्वयंसेवक या महिला शिक्षक झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को शिक्षित करने के लिए दो घंटे की विशेष कक्षाएं ले रही हैं। इन संस्कार शालाओं का नाम ज्यादातर स्वामी विवेकानंद, महर्षि वाल्मीकि, संत रविदास, भीमराव अंबेडकर, स्वामी दया शंकर सरस्वती, सावित्रीबाई फुले के अलावा गौरी शंकर, श्री कृष्ण, मां सरस्वती, मां गंगा, त्रिवेणी और ज्ञान ज्योति जैसी महान हस्तियों के नाम पर रखा गया है।
विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत प्रचार प्रमुख, अश्विनी मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, "संस्कार शाला शुरू करने का विचार सबसे पहले राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कई 'आदिवासी' इलाकों में धर्म परिवर्तन को देखने के बाद आया था।" दक्षिणपंथी संगठन आदिवासी आबादी वाले क्षेत्रों में 5,000 से अधिक ऐसी कार्यशालाओं के माध्यम से धार्मिक रूपांतरण को प्रभावी ढंग से रोकने में कामयाब रहे, जिसके बाद धार्मिक रूपांतरण की जांच के लिए प्रयागराज सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के चुनिंदा जिलों में इस अवधारणा को अपनाया गया।
मिश्रा ने खुलासा किया कि हाल ही में प्रयागराज में संपन्न 'माघ मेला' के दौरान दुर्गा वाहिनी और अन्य फ्रंटल संगठनों की महिला स्वयंसेवकों को संस्कार शालाओं की स्थापना के लिए प्रशिक्षण दिया गया था। उन्हें मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों से जुड़ने, संस्कार शाला में भाग लेने और समृद्ध विरासत, त्योहारों, योग आदि के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया।
उन्होंने कहा, "संस्कार शालाओं को शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति का प्रसार करना है।"
प्रत्येक संस्कार शाला में दुर्गा वाहिनी के स्वयंसेवकों को चार से 14 वर्ष की आयु के 20 से 25 बच्चों को दो घंटे तक पढ़ाना होता है।
इसके अलावा, अशोक सिंघल मेमोरियल ट्रस्ट, मुंबई के सहयोग से विहिप जल्द ही मलिन बस्तियों में विशेष क्लीनिक शुरू करने जा रहा है जहां एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक डॉक्टर मरीजों की जांच और इलाज करेंगे। इसके अलावा, युवाओं को मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा शुरू करने और झुग्गी बस्तियों में स्वरोजगार पैदा करने के लिए सिलाई में महिलाओं को प्रशिक्षित करने की भी योजना है।
यह भी पढ़ें :-यूकेलिप्टस का तेल, शहद बना सेहत की संजीवनी
–आईएएनएस{NM}