चोटिल CSK का IPL सफर!(CSK, Twitter) 
ब्लॉग

धोनी को किस तरह के खिलाड़ी पसंद हैं? जानते हैं दीपक चाहर से

Author : NewsGram Desk

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं जो खेल के सभी तीनों विभागों में अपना योगदान दे सके, खासकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में। चेन्नई ने आईपीएल-13 के पहले मैच में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराया था।

चाहर ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के शो आकाशवाणी पर कहा, "धोनी उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता देते हैं जो तीनों विभागों में अच्छा खेलते हैं। वह उन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अपना योगदान दे सके। गेंदबाज का बुरा दिन हो सकता है लेकिन एक शानदार कैच लेकर या चौका-छक्का मार कर मैच जिता कर चीजों को बदल सकता है।"

उन्होंने कहा, "अगर आप हमारी टीम को देखेंगे तो हमारे पास काफी खिलाड़ी हैं जो सभी विभागों में अच्छे हैं। टी-20 ऐसा प्रारूप है जहां आपको सब कुछ करने की जरूरत होती है। आईपीएल में कई ऐसी टीमें हैं जिनकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है या उनका गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है, लेकिन वो कुछ खिलाडियों पर निर्भर रहती हैं। अगर वो अच्छा करते हैं तो टीम जीतेगी और नहीं करते हैं तो टीम संघर्ष करेगी।"(आईएएनएस)