ब्लॉग

जब अजय और इमरान ने लिया था पे कट

NewsGram Desk

निर्देशक मिलन लुथरिया ने कहा है कि साल 2010 में आई हिट फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' में अभिनेता अजय देवगन और इमरान हाशमी कम पारिश्रमिक पर काम करने को तैयार हो गए थे, क्योंकि उस वक्त आर्थिक मंदी चल रही थी। उन्होंने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा, "उस साल अप्रैल में अप्रत्याशित रूप से मुझे एक स्टोरी आइडिया मिली। कहानी अधूरी, लेकिन काफी दिलचस्प थी और मैंने तुरंत बाद फिल्म को साइन कर लिया। मंदी जारी रही और इस मल्टी-स्टारर फिल्म पर काम शुरू करने से पहले इसके बजट पर कई बार समीक्षा की गई।"

लुथरिया फिल्म में अजय और इमरान को चाहते थे और अपने इस दृष्टिकोण को वास्तविकता में बदलने के लिए उन्होंने उचित कदम उठाएं।

वह कहते हैं, "मंदी की दशा और बिगड़ गई और मुझे अजय व इमरान दोनों से अनुरोध करना पड़ा कि वे बैक एंड प्रॉफिट शेयर के बदले अपनी फीस में कुछ कटौती कर लें।"

इमरान हाशमी, बॉलीवुड अभिनेता (Facebook)

उन्होंने आगे कहा, "मैं केवल एक शर्त पर इस सोच के साथ आगे बढ़ने पर सहमत हुआ कि मेरी फीस भी आनुपातिक रूप से काटी जाएगी, अन्यथा मेरे लिए एक्टर्स से इस बारे में बात करना अनैतिक होगा।"

इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में अजय, इमरान, कंगना रनौत, रणदीप हुड्डा और प्राची देसाई जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में थे। यह फिल्म 30 जुलाई, 2010 को रिलीज हुई थी।(आईएएनएस)

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग