डब्ल्यूएचओ की तरफ से 4,000 ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर्स भी विमानों की मदद से भेजे जाएंगे। (Wikimedia Commons) 
ब्लॉग

डब्ल्यूएचओ करेगा ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर्स, हॉस्पिटल बेड की आपूर्ति

NewsGram Desk
भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सहायता के रूप में ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर्स, हॉस्पिटल बेड और चिकित्सा से संबंधित जरूरी उपकरणों की आपूर्ति कराए जाने का संकल्प लिया है। डब्ल्यूएचओ तमाम प्रयोगशालाओं में चीजों की आपूर्ति को बढ़ाए जाने की दिशा में भी काम कर रहा है, जिसमें 12 लाख रीजेंट्स भी शामिल हैं। इसके अलावा, 20 से 30 बेडों की क्षमता वाले मोबाइल फील्ड हॉस्पिटल को बनाए जाने पर भी काम चल रहा है ताकि इन्हें अधिक प्रभावित क्षेत्रों में लगाया जा सके। देश में ऑक्सीजन की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए डब्ल्यूएचओ की तरफ से 4,000 ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर्स भी विमानों की मदद से भेजे जाएंगे।

संगठन का कहना है कि इस महत्वपूर्ण घड़ी में सहायता करने के लिए आगे आना सबसे महत्वपूर्ण है।

कोविड-19 के मामलों में निरंतर वृद्धि होने के चलते स्वास्थ्य प्रणाली पर भारी दबाव पड़ा है। (Wikimedia Commons)

दक्षिण-पूर्व एशिया प्रांत के लिए डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने बुधवार को अपने दिए एक बयान में कहा, "कोविड-19 के मामलों में निरंतर वृद्धि होने के चलते स्वास्थ्य प्रणाली पर भारी दबाव पड़ा है। लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए हमारे लिए यह आवश्यक है कि हमें इन्हें चिकित्सकीय आपूर्ति अधिक से अधिक व जल्द से जल्द कराए ताकि अस्पतालों की क्षमताओं में वृद्धि हो।" (आईएएनएस-SM)

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!