ब्लॉग

ट्विटर पर 4.5 करोड़ फॉलोअर्स पूरे होने के बाद आखिर क्यों भावुक हुए अमिताभ बच्चन?

NewsGram Desk

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ट्विटर पर 4.5 करोड़ फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं, इस अवसर पर अभिनेता ने 1983 रिलीज फिल्म 'कुली' से जुड़ा एक भावुक किस्सा सुनाया। अभिनेता (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्विटर पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें वह दिवंगत पिता हरवंश राय बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर के साथ लिखा, "कैप्शन बताता है कि ट्विटर पर 45 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं, थैंक्यू जैस्मिन, लेकिन यह तस्वीर बहुत कुछ कहती है। यह वह पल है जब मैं कुली के सेट पर घटना के बाद मौत से जूझकर घर वापस लौटा था। यह पहली बार था जब मैंने पिता की आंखों में आंसू देखे थे। अभिषेक भी चिंता में था।"

बैंगलुरू यूनिवर्सिटी कैम्पस में पुनीत इस्सर और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बीच फिल्म कुली के लिए फाइट सीन की शूटिंग चल रही थी। इस दौरान अमिताभ गलती से टेबल से टकरा गए थे, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए।(आईएएनएस)

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!