जलवायु परिवर्तन पर विश्व विधायकों की मुलाकात{unplash] 
ब्लॉग

जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर Indonesia में विश्व के विधायकों की मुलाकात

NewsGram Desk

Indonesia के रिसॉर्ट द्वीप बाली में रविवार को 144वीं अंतर-संसदीय संघ (IPU) विधानसभा और संबंधित बैठकों के शुरू होने के साथ ही दुनिया भर के सैकड़ों संसदीय सदस्य इक्ठ्ठे हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विधानसभा की बैठक की शुरुआत Indonesia President Joko Widodo ने की। स्वागत भाषण आईपीयू के अध्यक्ष डुआर्टे पाचेको, पुर्तगाल के एक संसद सदस्य और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने प्रस्तुत किए।

अपने भाषण में विडोडो ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को संबोधित किया। दुनिया के सभी संसद सदस्यों को नई और नवीकरणीय ऊर्जा में समर्थन और निवेश करने के साथ-साथ ऊर्जा हस्तांतरण को मजबूत करने का आह्वान किया। विडोडो ने कहा, "कोयला आधारित ऊर्जा से हम अक्षय ऊर्जा की ओर बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह कहना आसान लगता है, लेकिन इसे लागू करना इतना आसान नहीं है। इंडोनेशिया के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पुआन महारानी के अनुसार, IPU के उद्घाटन समारोह में 100 से अधिक देशों के लगभग 1,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

आईएएनएस{NM}

23 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

क्या दुर्योधन के किरदार से अभिनेता पुनीत के साथ होने लगा था भेदभाव?

कमजोर और टूटते नाखून देते हैं बीमारी का संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' का नया गाना 'कुबूल' रिलीज

Goddess Laxmi: क्यों भगवान विष्णु नहीं बल्कि भगवान गणेश के साथ पूजा जाता है मां लक्ष्मी को?