ब्लॉग

उप्र में खादी के कपड़ों से बनेगा विश्व का सबसे बड़ा मास्क

NewsGram Desk

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार खादी के कपड़े से दुनिया का सबसे बड़ा मास्क बनाकर एक और विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना बना रही है। मास्क 150 वर्ग मीटर आकार का होगा। यह मास्क देश के कई राज्यों में प्रदर्शित किया जाएगा, लेकिन अभी तक तारीखों को लेकर घोषणा नहीं की गई है।

खादी और ग्रामोद्योग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, नवनीत सहगल ने कहा कि सबसे बड़ा खादी मास्क एक हॉट एयर बलून के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें महामारी से लड़ने में मास्क के महत्व को रेखांकित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर जिले से दो मीटर खादी का कपड़ा प्राप्त हुआ है और यह फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी को सौंपा गया, जो मास्क बनाएंगे। मनीष कुछ अन्य राज्यों से भी कपड़ा इकट्ठा कर रहे हैं।

सहगल ने कहा कि वैक्सीन आने के बाद भी मास्क की जरूरत कम नहीं होगी। कोरोनावायरस को रोकने में मास्क की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने आगे कहा कि जनवरी 2021 में एक खादी वस्त्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसमें रीना ढाका, रितु बेरी, मनीष मल्होत्रा सहित प्रसिद्ध फैशन डिजाइनरों द्वारा तैयार कपड़ों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। (आईएएनएस)

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया