ब्लॉग

चिंता की बात : 93 फीसद भारतीय कंपनियों को नहीं है Cyber Security की पूरी जानकारी

NewsGram Desk

रैंसमवेयर(Ransomware) के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। इसकी प्रमुख वजह कर्मचारियों के बीच साइबर सुरक्षा की जानकारी का अभाव है। आपको बता दें कि रैंसमवेयर(Ransomware) एक वायरस से भरा सॉफ्टवेयर(Software) है, जो डेटा(Data) या कंप्यूटर सिस्टम(Computer system) को हानि पहुंचाता है। आपके डेटा पर घात लगाए बैठे साइबर अपराधी(Cyber Criminals) इसका इस्तेमाल कर सारी जानकारी हासिल कर लेते हैं। इससे डेटा हमेशा के लिए चला जाता है।

हैरान करने वाली बात यह है कि 93 फीसदी भारतीय कंपनियों के कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा(Cyber Security) की जानकारी ही नहीं हैं। यूके स्थित साइबर सुरक्षा फर्म सोफोस(Sophos) ने पिछले 12 महीनों में एशिया प्रशांत और जापान के संगठनों में साइबर सुरक्षा व्ययस्था और स्व-मूल्यांकन परिपक्वता को समझने के लिए एक सर्वे रिपोर्ट जारी की है।

इस सर्वे रिपोट के मुताबिक, द फ्यूचर ऑफ साइबर सिक्योरिटी इन एशिया पैसिफिक एंड जापान में ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान, मलेशिया, फिलीपींस और सिंगापुर में कुल 900 प्रतिक्रियाएं दर्ज की गईं।

रिपोर्ट के अनुसार भारत में 61 प्रतिशत कंपनियां साइबर सुरक्षा(Cyber Security) को समझने का दावा करती है, लेकिन असलियत में इस बारे में उन्हें कोई जानकारी ही नहीं है। 86 प्रतिशत कंपनियों का कहना है कि साइबर सुरक्षा विक्रेता उन्हें वह जानकारी प्रदान नहीं करते हैं जो उन्हें शिक्षित कर सके। लगभग 93 प्रतिशत कंपनियां सहमत हैं कि अगले 24 महीनों में उनकी सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौती कर्मचारियों और नेतृत्व की जागरूकता और शिक्षा होगी।

सोफोस में एशिया पैसिफिक और जापान के वैश्विक समाधान इंजीनियर आरोन बुगल ने एक बयान में कहा- "रैंसमवेयर(Ransomware) के हमले लगातार बढ़ते जा रहे है। ऐसे में संगठनों को एक वास्तविक, कार्रवाई योग्य साइबर सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम की आवश्यकता है।"

उन्होंने आगे कहा- "मुद्दा तकनीक नहीं, शिक्षा है। साइबर सुरक्षा पर बढ़ते खर्च से तब तक मदद नहीं मिलेगी जब तक कि संगठन ऊपर से वास्तविक प्रकृति और महत्वपूर्ण खतरे को नहीं समझता हैं। उन्होंने साइबर सुरक्षा शिक्षा पर ध्यान देने का सुझाव दिया।"

आईएएनएस(DS)

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता