चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैदान में। (IPL, Twitter)  
ब्लॉग

चेन्नई से हार पर बोले वार्नर, आप हमेशा जीत नहीं सकते

NewsGram Desk

चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा है कि क्रिकेट में यह होता रहता है और आप हमेशा इसमें जीत नहीं सकते। हैदराबाद को मंगलवार को यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

वार्नर ने मैच के बाद कहा, "विकेट धीमी थी और मुझे लगता है कि हमें एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने की जरूरत थी। हमने मैच को अंत तक ले जाने की कोशिश की। लेकिन जब बाउंड्री बड़ी होती है तो यह आसान नहीं होता है। लेकिन क्रिकेट में यह होता है और आप हमेशा जीत दर्ज नहीं कर सकते।"

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 167 रनों का स्कोर बनाया और फिर उसने हैदराबाद को आठ विकेट पर 147 रनों पर रोक दिया। हैदराबाद की ओर से केन विलियम्सन ने सर्वाधिक 57 रन बनाए।

वार्नर ने कहा, "हमने सोचा कि 160 का स्कोर एक अच्छा स्कोर है। लेकिन हमने दो विकेट जल्दी गंवा दिए। अगर आपकी टीम को स्विंग गेंद मिलती है तो फिर मुश्किल हो जाता है। टीम में छह-सात गेंदबाज होने से टीम को मदद मिलती है। आगामी मैचों में हमें विकेट परखने और फिर उसी के हिसाब से टीम चुनने की जरूरत है।"(आईएएनएस)

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी