गोदभराई IANS
Zara Hat Ke

ऐसी गोदभराई नहीं देखी, पुलिस वाले बने रिश्तेदार थाना बना मायका

थाने को विशेष रूप से सजाया गया, फूलों और गुब्बारों से की गई सजावट ने थाने का स्वरूप ही बदल दिया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के महिला थाने का नजारा आज जुदा था, क्योंकि यह थाना अपने सहकर्मी के लिए मायके में बदल गया और यहां गोद भराई की रस्म भी हुई। पुलिस कर्मियों ने जमकर उत्सव मनाया।

महिला थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर करिश्मा राजावत (Karishma Rajawat) ग्वालियर (Gwalior) की रहने वाली हैं और गर्भवती हैं। वे यात्रा करने में सक्षम नहीं हैं और चाइल्ड लीव (Child Leave) पर जाना चाहती थी। इस मौके को थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने उत्सव में बदल दिया।

थाने को विशेष रूप से सजाया गया, फूलों और गुब्बारों से की गई सजावट ने थाने का स्वरूप ही बदल दिया। गोद भराई की रस्म के मौके पर पूरे स्टाफ ने खुशियां मनाई और गोदभराई की रस्म अदा की गई। स्टॉफ के सहयोगी ही करिश्मा के नाते रिश्तेदार बन गए। यह थाना सब इंस्पेक्टर करिश्मा के लिए मायका बन गया था और उनकी मां की भूमिका निभाई अंजना रघुवंशी ने, गोद भराई की रस्म में आरक्षक प्रदीप शर्मा ने भाई का रोल अदा किया।

आईएएनएस/PT

5 क्रिकेटर्स जिन्होंने अपनी ही बहन से रचाई शादी, भारतीय क्रिकेटर का नाम भी शामिल!

ओ. पी. नैयर: जिसने सुरों को अपना जुनून और आशा भोसले को अपना प्यार बनाया

पलक मुछाल: गायकी से गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी की फ़ीस देती सिंगर

29 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

भारत से सीखा धर्म योग: बिहार में रह रहे जापानी युवक ने समझाया योग का असली अर्थ