भारतीय एनबीएफसी कंपनियों का एयूएम मार्च 2027 तक 50 लाख करोड़ रुपए से अधिक होगा  IANS
अर्थव्यवस्था

भारतीय एनबीएफसी कंपनियों का एयूएम मार्च 2027 तक 50 लाख करोड़ रुपए से अधिक होगा: रिपोर्ट

नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) चालू वित्त वर्ष और वित्त वर्ष 27 में 18-19 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है और यह मार्च 2027 तक बढ़कर 50 लाख करोड़ रुपए के पार निकलने का अनुमान है। यह जानकारी सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई।

IANS

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया कि एनबीएफसी के एयूएम में तेज वृद्धि की वजह खपत में वृद्धि, जीएसटी सुधार और महंगाई में कमी आना है।

यह सभी कारक मिलकर रिटेल क्रेडिट डिमांड (Credit Demand) को बढ़ावा दे रहे हैं। हालांकि, अलग-अलग कंपनियों की जोखिम क्षमता और फंडिंग तक पहुंच सेक्टर के ग्रोथ आउटलुक को प्रभावित करेगी।

क्रिसिल रेटिंग्स के मुख्य रेटिंग अधिकारी कृष्णन सीतारमन ने कहा, "एनबीएफसी कंपनियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच व्हीकल फाइनेंस और होम लोन में लगातार वृद्धि देखी जाएगी। हालांकि, ग्राहक लीवरेज में वृद्धि पर सावधानी बरतते हुए, एनबीएफसी विशेष रूप से सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्यमों (एमएसएमई) और असुरक्षित लोन क्षेत्रों में रिस्क-कैलिब्रेटेड विकास को अपनाएंगे।"

रिपोर्ट में कहा गया कि वित्त वर्ष 26 और वित्त वर्ष 27 में व्हीकल फाइनेंस सेगमेंट 16-17 प्रतिशत और होम लोन सेगमेंट 12-13 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है।

जीएसटी से मिले प्रोत्साहन के अलावा खरीदारों के बीच प्रीमियम वाहनों के लिए बढ़ती प्राथमिकता और सेकंड हैंड व्हीकल फाइनेंस पर ध्यान केंद्रित करने से इस क्षेत्र में एयूएम वृद्धि को समर्थन मिलेगा, भले ही नए वाहनों में बैंकों के साथ प्रतिस्पर्धा मजबूत बनी हुई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि अंतिम उपयोगकर्ता आवास की दीर्घकालिक मांग मजबूत बनी हुई है, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से कड़ी प्रतिस्पर्धा से विकास प्रभावित होगा।

रिपोर्ट के अनुसार, पर्सनल लोन सेगमेंट का एयूएम 22-25 प्रतिशत, असुरक्षित बिजनेस लोन सेगमेंट 13-14 प्रतिशत की ग्रोथ दिखा सकता है।

(BA)

चीन ने प्लाज्मा पर अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान कार्यक्रम शुरू किया

'लेजेंड्स कभी नहीं मरते', अली गोनी से लेकर अंकिता लोखंडे समेत टीवी सितारों ने धर्मेंद्र के प्रति जताया सम्मान

अभिनेता धर्मेंद्र का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

इम्यूनिटी को बूस्ट कर खांसी-जुकाम की छुट्टी करता है अदरक, पीरियड्स पेन में भी असरदार

अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस