<div class="paragraphs"><p>Go First फ्लाइट रद्द होने से जयपुर एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी(IANS)</p></div>

Go First फ्लाइट रद्द होने से जयपुर एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी(IANS)

 

Go First

व्यापार

Go First फ्लाइट रद्द होने से जयपुर एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  देश के अन्य सभी हवाईअड्डों की तरह, वाडिया समूह के स्वामित्व वाली गो फस्र्ट(Go First) एयरलाइन द्वारा 3 मई से 9 मई तक सात दिनों के लिए सभी उड़ानें निलंबित किए जाने का जयपुर हवाईअड्डे पर यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। यहां से गोवा, मुंबई और बेंगलुरु के लिए उड़ानें निलंबित हो गई हैं। मंगलवार को एयरलाइन ने कहा था कि उसने दिवाला समाधान के लिए अर्जी दायर की है, क्योंकि यह अब अपने वित्तीय दायित्वों को पूरा करना जारी नहीं रख सकती। इसने अमेरिकी कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी के 'दोषपूर्ण इंजन' को अपने बेड़े के 50 प्रतिशत के ग्राउंडिंग के लिए जिम्मेदार ठहराया।

जयपुर हवाईअड्डा प्रशासन के मुताबिक, एयरलाइन ने तीन मई से पांच मई तक हवाईअड्डे से उड़ानें बंद करने की घोषणा करते हुए एक पत्र लिखा था, जिसे गुरुवार को नौ मई तक बढ़ा दिया गया। एयरलाइन ने ट्वीट किया, परिचालन संबंधी कारणों से, गो फस्र्ट उड़ानें 9 मई, 2023 तक रद्द कर दी गई हैं। हम असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं। किसी भी सवाल के जवाब के लिए कृपया बेझिझक हमसे संपर्क करें।



कंपनी जयपुर से गोवा, मुंबई और बेंगलुरु के लिए दैनिक उड़ानें संचालित करती है। हवाईअड्डा सूत्रों के मुताबिक, इन शहरों से प्रतिदिन 400 से अधिक यात्री उड़ान भरते हैं, जिन्हें उड़ानें रद्द होने से अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से दूसरी एयरलाइंस में टिकट की डिमांड बढ़ गई है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के प्रमुख विक्रम देव दत्त ने गुरुवार को गो फस्र्ट को उन यात्रियों को रिफंड देने का निर्देश दिया, जिन्होंने एयरलाइन की रद्द की गई उड़ानों के टिकट एयरलाइन नियमों द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर बुक किए हैं।

--आईएएनएस/VS

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट

मुगल काल में भी किया जाता था बर्फ का इस्तेमाल, खास विदेशों से मंगवाया जाता था इसे

बंबी बाल्टी जंगल में लगे भीषण आग को बुझाने में है मददगार, जानिए और क्या है इसकी खासियत

अरब में बन गया एक नया धर्म, जानें आखिर किस आधार पर बनाया जाता है धर्म?