<div class="paragraphs"><p>RCEP 15 सदस्य देशों के लिए 2 जून से लागू होगा(IANS)</p></div>

RCEP 15 सदस्य देशों के लिए 2 जून से लागू होगा(IANS)

 
व्यापार

RCEP 15 सदस्य देशों के लिए 2 जून से लागू होगा

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: 2 जून को फिलीपिंस के लिए प्रभावी होने के बाद RCEP सभी 15 सदस्य देशों के लिए प्रभावी होगा। दुनिया में सबसे बड़ा मुक्त व्यापार क्षेत्र पूर्ण कार्यान्वयन के नए चरण में प्रवेश करेगा। बताया जाता है कि चीन फिलीपिंस का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार, आयात का सबसे बड़ा स्रोत देश, और तीसरा बड़ा निर्यात बाजार है। आरसीईपी के प्रभावी होने के बाद चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र के आधार पर चीन के ऑटोमोबाइल और पार्ट्स, कुछ प्लास्टिक उत्पादों, वस्त्रों व कपड़ों और एयर कंडीशनिंग व वाशिंग मशीन आदि वस्तुओं के लिए फिलीपिंस शून्य टैरिफ समाधान अपनाएगा।



सेवा और निवेश के क्षेत्र में फिलीपिंस ने 100 से अधिक सेवा विभागों के लिए बाजार खोलने का वचन दिया। वाणिज्य, दूरसंचार, वितरण, वित्त, कृषि और विनिर्माण क्षेत्रों में विदेशी निवेशकों के दाखिले में ज्यादा निश्चित वचन दिया जाएगा।

आरसीईपी के पूरी तरह से प्रभावी होने के बाद चीन और आरसीईपी के सदस्य देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ेगा, चीन में उपभोग के विस्तार की मांग पूरी होगी, क्षेत्रीय औद्योगिक व आपूर्ति श्रृंखला मजबूत होगी और विश्व अर्थव्यवस्था की दीर्घकालीन समृद्धि व विकास बढ़ेगा।


--आईएएनएस/VS

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट

मुगल काल में भी किया जाता था बर्फ का इस्तेमाल, खास विदेशों से मंगवाया जाता था इसे

बंबी बाल्टी जंगल में लगे भीषण आग को बुझाने में है मददगार, जानिए और क्या है इसकी खासियत